
बिहार न्यूज़ डेस्क अपनी 21 सूत्रीं मांगों को लेकर होमगार्ड के जवानों ने धरना दिया. अध्यक्षता जिलाध्यक्ष कामेश्वरप्रसाद ने की.
संचालन सचिव संजय कुमार ने दी. इस दौरान सदस्यों ने अपनी मांगों को रखते हुए कहा कि राज्य के गृह रक्षकों की मांग लंबे समय से चली आ रही है. परंतु सरकार इस पर कोई ध्यान नहीं दे रही है. अपनी मांगों को लेकर पिछले छह माह से चरणबद्ध तरीके से आंदोलन किया जा रहा है. जिससे सरकार गृहरक्षकों की मांगों को सुने उसे लागू करें. परंतु गृह रक्षकों की मांगों को अनदेखी की जा रही है. गृहरक्षक पुलिस के जवानों की तरह 24 घंटा ड्यूटी करते है. चुनाव सहित इमरजेंसी ड्यूटी करायी जाती है. बिजली कार्यालय, बैंक आदि सरकार संस्थानों में भी ड्यूटी करायी जाती है. गृहरक्षक के जवान अपने कर्तव्य से पीछे नहीं हटते है. लेकिन, वेतन काफी कम मिलता है. महंगाई को देखते हुए वेतन मद में राशि की बढ़ोतरी की जाए. जो भी जवान रिटायर करते है. उन्हें बहुत कम राशि दी जाती है. इसे बढ़ाया जाए. ड्यूटी के दौरान यदि किसी जवान की मौत हो जाती है. तो उनके आश्रितों को अनुकंपा के आधार पर नौकरी दिया जाए. साथ ही आर्थिक सहायता दी जाए. महिला जवानों को दो दिन विशेष अवकाश दिया जाए. जवानों को वर्दी भत्ता दिया जाए. धरना में कई जवान मौजूद थे.
केंद्रीय करागार में की मॉकड्रिल
फायर ब्रिगेड ने जिला मुख्यालय स्थित केंद्रीय कारागार में मॉकड्रिल व मुक्त कारागार का अग्नि सुरक्षा के दृष्टिकोण से ऑडिट किया गया. जिसमें कैदियों के सामने किसी भी आपातकालीन परिस्थिति से निपटने के लिए रेस्क्यू करके दिखाया गया. साथ ही आग से सुरक्षा के विषय में जानकारी दी गई. जिसमें अग्निशमालय पदाधिकारी शिखा कुमारी, अग्निक चालक सतीश कुमार, अग्निक फंटूश, संतोष कुमार व लवली कुमारी मौजूद थे.
सैनिकों के परिजनों को किया गया सम्मानित
इंडियन एक्स सर्विस मूवमेंट द्वारा सैनिक परिवारों के साथ गणतंत्र दिवस दिवस मनाया गया. आयोजक कैप्टेन कन्हैया कुमार ने अंचल अधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं सभी सैनिक साथियों के साथ झण्डातोलन किया. जिसमें शहीदों के परिवार को सम्मानित किया गया. सूबेदार लालबाबू यादव ने बताया कि हमलोग को रिटायरमेंट के बाद कोई विकल्प नहीं दिखा. ऐसे में एक मुहिम चलाते हुए सभी सैनिकों को जोड़कर युवाओं व युवतियों को ट्रेनिंग देने के साथ ही विभिन्न प्रकार से मदद करते है.
बक्सर न्यूज़ डेस्क