![चेन्नई में संदिग्ध गैस रिसाव : टीएनपीसीबी वायु गुणवत्ता की कर रहा निगरानी](https://samacharnama.com/static/c1e/client/79965/uploaded/659152d9b8c10efa2e6241de87a191bb.jpg?width=730&height=480&resizemode=4)
बिहार न्यूज़ डेस्क नया भोजपुर थाना क्षेत्र के नावाडेरा के समीप फोरलेन पर जैसे ही एलपीजी टैंकर से गैस का रिसाव शुरु हुआ. वैसे ही फोरलेन पर अफरातफरी मच गई. रिसाव होते ही लोगों के जेहन में बीते दिनों जयपुर-अजमेर हाइवे पर हुई एलपीजी टैंकर हादसे का दृश्य घूमने लगा था.
पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंच कर फोरलेन को खाली कराया. साथ ही आसपास के होटलों को बंद करा दिया. पलभर में फोरलेन पर भय का वातावरण कायम हो गया था. लेकिन चौकसी के कारण कोई हादसा नहीं हुआ. रिसाव को ठीक कर टैंकर को गीधा बॉटलिंग प्लांट वापस कर दिया गया.
पुलिस के अनुसार, आरा के गीधा स्थित इंडेन गैस के बॉटलिंग प्लांट से ट्रक संख्या एनएल 01 एल 2007 एलपीजी गैस लेकर गाजीपुर जा रहा था. फोरलेन पर ट्रकों की आवाजाही हो रही थी. नावाडेरा के समीप जाम होने के दौरान एलपीजी टैंकर खड़ी थी. तभी टैंकर से गैस का रिसाव होने लगा. गैस रिसाव की जानकारी मिलते ही फोरलेन पर अफरातफरी मच गई. इसकी जानकारी मिलते ही नया भोजपुर के थानाध्यक्ष मनीष कुमार के नेतृत्व में पहुंचे पुलिसकर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए फोरलेन को खाली कराया. साथ ही आसपास के होटलों को बंद करा दिया. पुलिस ने सुरक्षा के दृष्टिकोण से फायर ब्रिगेड और एम्बुलेंस को भी मौके पर बुला लिया था.
टैंकर से एलपीजी के रिसाव के दौरान सर्तकता के कारण कोई हादसा नहीं हुआ. आसपास के इलाके को खाली कराने के बाद रिसाव को अस्थाई रूप से बंद करने में सफलता मिल गई. थानाध्यक्ष ने बताया कि रिसाव को बंद कर टैंकर को वापस गीधा गैस प्लांट में भेज दिया गया. इस दौरान एनएचएआई के गश्त वाहन को टैंकर को स्कॉर्ट करने को भेजा गया. हाल ही में एलपीजी टैंकर के हादसे में जयपुर की सड़क श्मशान में तब्दील हो गई थी. लेकिन पुलिस की सक्रियता से नावाडेरा में हादसा होने से टल गया. टैंकर को सुरक्षित रवाना करने पर वाहन चालकों के साथ पुलिस प्रशासन ने राहत की सांस ली.
बक्सर न्यूज़ डेस्क