Samachar Nama
×

Buxar छिनतई मामले में डेढ़ माह बाद पुलिस के हाथ खाली

Ajmer जिले में महिला का पर्स छिनतई,शादी में शामिल होने आई थी अजमेर 

बिहार न्यूज़ डेस्क  सिहमा निवासी अवकाशप्राप्त शिक्षिक दंपती से 50 हजार रुपए व अन्य सामानों की छिनतई के मामले में डेढ़ माह बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं. पुलिस के अनुसंधान में अब तक कोई ठोस सुराग हाथ नहीं लगा है.

छिनतई में गए सामानों में नकद 50 हजार के अलावा एक मोबाइल, अवकाशप्राप्त शिक्षिक दंपती के आधार कार्ड, बैंक पासबुक व चेकबुक भी शामिल है. दरअसल 13 नवंबर को सिहमा वार्ड संख्या 4 निवासी उषा कुमारी अपने पति कामेश्वर चौधरी के साथ बाइक से यूको बैंक की छौड़ाही शाखा से 50 हजार रुपए निकाल कर रूपए व अन्य कागजात को बैग में रखकर अपने घर लौट रही थीं. इसी क्रम में दोनों पति-पत्नी पेंशन पेपर के कार्य हेतु अमारी मध्य विद्यालय में तकरीबन एक घंटे रूके. पुन: सिहमा घर लौटने के दौरान घात लगाए अपाची बाइक सवार दो अपराधियों ने सिंहमा चौक स्थित पुस्तकालय के समीप शिक्षिका का बैग छीन लिया और रोसड़ा की ओर फरार हो गये. संध्या पूर्व छिनतई की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने काफी छानबीन कर छिनतई का शिकार हुई उषा देवी के फर्द बयान पर कांड संख्या 142/24 दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ कर दिया.

ताज्जुब की बात है कि तकनीकी अनुसंधान में आए दिन पुलिस को विभिन्न कांडों के उद्भेदन में मोबाइल सफलता की कड़ी बनी है. लेकिन, इस मामले में छीने गये मोबाइल से पुलिस अपराधियों तक पहुंचने में अब तक सफल नहीं हो सकी है. हालांकि, पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज व विभिन्न माध्यमों से शक के आधार पर कुछ संदिग्ध लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में भी लिया पर सफलता हाथ नहीं लगी. थानाध्यक्ष राजेश कुमार ठाकुर ने बताया कि छिनतई मामले में बारीकी से छानबीन की जा रही है. मामले का उद्भेदन करने के लिए तकनीकी अनुसंधान व अन्य पहलुओं पर काम किया जा रहा है. जल्द ही कांड का पर्दाफाश कर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

 

 

बक्सर न्यूज़ डेस्क 

Share this story