Samachar Nama
×

Buxar पत्रकार एकादश की टीम ने प्रशासन एकादश को हराया

क्रिकेट इतिहास का वो किस्सा जब गेंदबाज को अंपायर दिलाया गुस्सा तो 4 गेंद में लुटा दिए 92 रन

बिहार न्यूज़ डेस्क  लोहिया मैदान बछवाड़ा में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट में पत्रकार एकादश की टीम ने प्रशासन एकादश की टीम को 21 रनों से पराजित कर विजेता कप पर कब्जा जमा लिया. निर्धारित 12 ओवर के खेल में पत्रकार एकादश की टीम ने टॉस जीतकर प्रथम बल्लेबाजी करते हुए एक विकेट के नुकसान पर कुल 152 रनों का स्कोर खड़ा किया.

जवाब में प्रशासन एकादश की टीम 12 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 131 रनों पर सिमट गई. मैन ऑफ द मैच का खिताब पत्रकार एकादश की ओर से खेल रहे डॉ रामकृष्ण को मिला. उन्होंने 30 गेंद पर तीन चौके और 7 छक्के की मदद से अपनी टीम के खाते में 62 रन जोड़े. बेस्ट ऑफ बैट्समैन का खिताब पत्रकार एकादश के ललित कुमार यादव को तथा बेस्ट ऑफ फील्डर का पुरस्कार पुलिस एकादश के कप्तान थानाध्यक्ष विवेक भारती को मिला. अंपायरिंग कुंदन व संजीव कुमार ने की. स्कोरर विक्की कुमार थे. पत्रकार एकादश की टीम में पत्रकार उदय कुमार राय (कप्तान), प्रभात कुमार झा, सुनील सुशांत, पंकज सहनी, दीपक कुमार राय, प्रभाकर कुमार राय, डॉ रामकृष्ण, विद्यासागर ब्रह्मचारी, गजेंद्र यादव, कुमार रुपेश, मुकेश मेहता, ललित कुमार यादव आदि खेल रहे थे. प्रशासन एकादश की टीम में थानाध्यक्ष विवेक भारती (कप्तान), आरपीएफ इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार यादव, एसआई राहुल पासवान, एसआई कन्हैया सिंह, धीरज कुमार, प्रभु नारायण सिंह, गिरीश कुमार सिंह, जितेंद्र कुमार, अजय कुमार आदि खेल रहे थे. विजेता एवं उपविजेता टीम के खिलाड़ियों के बीच कप व मेडल का वितरण टूर्नामेंट के मुख्य अतिथि बिहार सरकार के खेल मंत्री सुरेंद्र कुमार मेहता ने किया. मौके पर डॉ शैलेंद्र शर्मा त्यागी, सुनील कुमार, जिला पार्षद मनमोहन महतो, कामिनी कुमारी, देवनीति राय, धर्मेंद्र राय आदि थे.

 

फसल की जानकारी से बच्चों का बढ़ेगा ज्ञान

बरौनी प्रखंड अंतर्गत बीएसएस प्लस टू स्कूल राजवाड़ा में  संकुल स्तरीय टीएलएम मेला का आयोजन हुआ. प्रधानाध्यापिका श्वेता ने संकुल अंतर्गत सभी स्कूलों से पहुंचे शिक्षक शिक्षिकाओं का स्वागत किया.

बीआरपी मो शकील ने मॉडलों का अनुश्रवण किया. मध्य विद्यालय बारो की प्रस्तुति को प्रथम स्थान दिया गया.फसलों की उगाई,कटाई तक के प्रबंधन को बेहतर तरीके से प्रस्तुत की गई. रेणु लता,सुरसरि,कुमारी सुमित्रा,संगीता कुमारी,कृष्ण मुरारी साह,नीरज कुमार समेत बड़ी संख्या में प्रतिभागी शामिल हुए. मेला में अक्षर ज्ञान,अंक पहेली,वर्णमाला का खेल आदि रोचक तरीके से प्रस्तुत किये गए.

एचएम विजय कुमार सिंह ने व्यवस्था की सराहना की.

 

बक्सर न्यूज़ डेस्क 

Share this story