Samachar Nama
×

Buxar बच्चों को शीतलहर से बचाव की दी गई जानकारी

Rajasthan में सर्दी से जमा राजस्थान, सीकर सबसे ठंडा, शीतलहर के साथ आधे प्रदेश में कोहरे की चेतावनी

बिहार न्यूज़ डेस्क मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम के तहत  प्रखंड के सभी सरकारी विद्यालयों में बच्चों को शीतलहर के कारण होने वाले खतरे तथा उससे बचने के उपाय की जानकारी दी गई. मिडिल स्कूल मेहदौली, अतरुआ, दामोदरपुर हिंदी, महेशपुर सहित अन्य स्कूलों में चेतना सत्र के दौरान बच्चों को फोकल शिक्षक द्वारा शीतलहर से बचाव के सन्दर्भ में जानकारी दी गई. मौके पर एचएम प्रमोद कुमार साह, विश्वनाथ साह, अजनीश, अनिल, सुमन आदि रहे.

रिटायर कॉलेजकर्मी के निधन पर दी श्रद्धांजलि

एसबीएसएस कॉलेज के अवकाशप्राप्त कर्मी बीहट इस्माइलपुर टोला निवासी 60 वर्षीय रघुनंदन शर्मा का निधन  की देर रात बीहट स्थित पैतृक आवास पर हो गया. वे इसी वर्ष मार्च में सेवानिवृत्त हुए थे. परिजनों ने बताया कि  की देर रात अचानक तबियत बिगड़ने पर इलाज के लिए बेगूसराय ले जाया जाने लगा, तभी रास्तें में ही मौत हो गई. सामाजिक कार्यकर्ताओं व जनप्रतिनिधियों ने पार्थिव शरीर पर श्रद्धासुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी.

अध्यक्ष अशोक और सचिव सुशील बने

 नगर परिषद क्षेत्र स्थित सब्जी आढ़त संघ की बैठक  हुई. पुरानी कमेटी को भंगकर नई कार्यकारिणी समिति का गठन किया गया. सर्वसम्मति से अशोक सहनी को अध्यक्ष, सुशील कुमार सहनी को सचिव और कौशल पासवान को कोषाध्यक्ष चुना गया. लड्डुलाल सहनी, मिथलेश निराला, राजेश सहनी, अभय कुमार प्रवीण, प्रमोद सहनी, सिकंदर सहनी, वकील सहनी, जयकिशन सहनी आदि को कार्यसमिति सदस्य बनाया गया है.

 

 

बक्सर न्यूज़ डेस्क 

Share this story