
बिहार न्यूज़ डेस्क ग्रामीण क्षेत्रों के युवाओं को मंच देने के साथ ही देश में खेले जाने वाले सभी खेलों के लिए एक मजबूत ढांचा तैयार करके जमीनी स्तर पर भारत में खेल संस्कृति को पुनर्जीवित करने का सार्थक प्रयास अभाविप कर रही है.
उक्त बातें अभाविप के प्रांत संगठन मंत्री राकेश मौर्या ने बखरी में आयोजित जिला स्तरीय लगोरी प्रतियोगिता के उद्घाटन के दौरान कही. बखरी एसडीपीओ कुंदन कुमार, प्रांत मंत्री पुरुषोत्तम कुमार, चिकित्सा पदाधिकारी कविता कुसुम, आरएसएस के जिला संचालक मनोरंजन वर्मा, पूर्व नगर मंत्री अनुभव आनंद द्वारा लगोरी ब्रेक कर प्रतियोगिता की शुरुआत की गई. इससे पूर्व प्रतियोगिता में शिकरत करने विभिन्न जिले के आए 60 खिलाड़ियों ने मार्च पास्ट किया. बेगूसराय, समस्तीपुर, बखरी एवं खगड़िया के बीच कई रोचक मुकाबले देखने को मिले. बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए बखरी एसडीपीओ ने कहा कि विद्यार्थी परिषद ने ’खेल कुंभ’ नामक राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम शुरु किया है जिसका उद्देश्य खेल गतिविधियों में व्यापक भागीदारी को प्रोत्साहित करना है, जो एक स्वस्थ और उपयोगी जीवन शैली को बढ़ावा देता है. पहले मैच में खगड़िया ने समस्तीपुर को, दूसरे मैच में बेगूसराय ने खगड़िया को, तीसरे मैच में बखरी ने समस्तीपुर को, चौथे और पांचवे मैच में बखरी ने खगड़िया और बेगूसराय को पराजित कर फाइनल में पहुंची, जबकि छठे मैच में बेगूसराय ने समस्तीपुर को हराकर फाइनल में जगह बनाई. बखरी और बेगूसराय के बीच कांटेदार मुकाबले में तीसरे सेट में जाकर बेगूसराय की टीम 37-32 के अंतर से बखरी को हराकर विजेता बनी जबकि बखरी की टीम उपविजेता रही.
प्रतियोगिता के अंत में अतिथियों द्वारा दोनों टीमों के खिलाड़ियों को शील्ड और मैडल से सम्मानित किया गया. मौके पर नगर मंत्री रविंद्र कुमार, प्रदेश कार्यकारणी सदस्य शिल्पी राठौर, पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य प्रिंस सिंह परमार, पवन सुमन, संतोष गुड्डू, खेलो भारत के जिला संयोजक दिलखुश कुमार, सौरभ कुमार आदि थे.
नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर लगा
एनटीपीसी बरौनी प्रबंधन विद्युत उत्पादन के साथ-साथ प्रतिष्ठान के आसपास के गांवों में लोगों के स्वास्थ्य का भी ख्याल रख रहा है. एनटीपीसी बरौनी की ओर से सिमरिया दो पंचायत के कसहा-बरियाही स्थित स्वास्थ्य उपकेंद्र के हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में एनटीपीसी द्वारा संचालित मोबाइल मेडिकल यूनिट के माध्यम से नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया.
शिविर में लगभग 100 से अधिक लोगों की स्वास्थ्य की जांच की गई तथा जरूरतमंद मरीजों के बीच दवा का वितरण भी किया गया. शिविर में डॉ. शुभम, डॉ. होमिका कुमारी, फार्मासिस्ट नंदन, मनीष व रूबी कुमारी थे. विदित हो कि सिमरिया दो पंचायत के पैक्स अध्यक्ष रामानुज सिंह ने एनटीपीसी बरौनी के परियोजना प्रमुख को पत्र भेजकर सिमरिया दो पंचायत में एनटीपीसी बरौनी के द्वारा चलंत एम्बुलेंस सेवा के तहत नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच की शिविर लगाने की मांग की थी.एनटीपीसी बरौनी के एचआर अधिकारी केसरी नंदन मिश्र ने बताया कि उक्त पंचायत में एनटीपीसी बरौनी के द्वारा फिलहाल हर माह में एक बार तथा आने वाले दिनों में हर 15 दिनों पर नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाएगा. इस मौके पर हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के सीएचओ पंकज कुमार, एएनएम मधुमाला कुमारी, रिंकू कुमारी समेत कई जनप्रतिनिधि व ग्रामीण उपस्थित थे.
बक्सर न्यूज़ डेस्क