
छत्तीसगढ़ न्यूज़ डेस्क, डीपी विप्र महाविद्यालय में को भारतीय उद्यमिता संस्थान के द्वारा आईक्यूएसी व वाणिज्य और प्रबंध विभाग के संयुक्त तत्वावधान में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजित हुआ. नया संगठन आरंभ करने की भावना को उद्यमिता कहा जाता है. कार्यशाला के मुख्य अतिथि उद्योगपति पुरुषोत्तम अग्रवाल ने कहा कि उद्यमिता की सफलता उद्यमी की सोच पर निर्भर होता है. कार्यक्रम के अध्यक्षता कर रहे उद्योगपति अजय जाजोदिया ने उद्यमिता के विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डाला. मुख्य वक्ता छग ईडीआईआई के क्षेत्रिय प्रबंधक एसके आचार्या ने अपने उद्बोधन में उद्यमिता के तकनीकी पहलुओं पर अपने विचार प्रकट किया. संस्था की प्राचार्या डॉ. अंजू शुक्ला ने कहा कि हमें उद्यमिता पर विचार करना चाहिए, जिसमें हम खुद मालिक बनकर दूसरों को रोजगार प्रदान कर सकें. कार्यक्रम का संचालन डॉ. एमएस तम्बोली व आभार प्रदर्शन आईक्यूएसी समन्वयक प्रो. ए. श्रीराम ने किया.
इस दौरान वीरेन्द्र बारमते, डॉ. खगेन्द्र सोनी, डॉ. ऋचा हाण्डा, प्रो. बृजेश कुमार समेत अन्य मौजूद रहे.
बिलासपुर न्यूज़ डेस्क !!!