Samachar Nama
×

Bhopal विधायक पीसी शर्मा समेत नेता प्रतिपक्ष व कांग्रेसी पार्षदों पर टीटी नगर थाने में एफआइआर दर्ज,ट्रक भगाने वाले पार्षद की पार्षदी खत्म करने के लिए लिखा पत्र
 

Bhopal विधायक पीसी शर्मा समेत नेता प्रतिपक्ष व कांग्रेसी पार्षदों पर टीटी नगर थाने में एफआइआर दर्ज,ट्रक भगाने वाले पार्षद की पार्षदी खत्म करने के लिए लिखा पत्र

मध्यप्रदेश न्यूज़ डेस्क, टीटी नगर पुलिस ने पूर्व मंत्री व कांग्रेस नेता पीसी शर्मा समेत समर्थकों पर सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने का केस दर्ज किया है.  गुलाब उद्यान के पास अतिक्रमण हटाने के दौरान विधायक और समर्थकों ने हंगामा किया था. कार्रवाई रोकने के लिए पार्षद योगेंद्र सिंह चौहान निगम का मिनी ट्रक चलाकर ले गए थे. इससे निगम अमला कार्रवाई नहीं कर पाया था. मामले में पूर्व मंत्री शर्मा, पार्षद चौहान, नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष शबिस्ता जकी, पूर्व पार्षद मोनू सक्सेना व अन्य भी आरोपी बनाए गए हैं.
पुलिस के मुताबिक  निगम का अमला लिंक रोड नंबर-एक स्थित गुलाब उद्यान के पास पहुंचा था. यहां 40 आदिवासी परिवार सरकारी जमीन पर लंबे समय से झुग्गियां बनाकर रह रहे थे. अमले ने कार्रवाई शुरू की, तभी वहां पूर्व मंत्री शर्मा समर्थकों के साथ पहुंचे. जब निगम अमला पीछे नहीं हटा, तो पार्षद चौहान ने अतिक्रमण अमले के मिनी ट्रक के ड्राइवर को उतारकर खुद ड्राइविंग सीट पर बैठ गए थे. अफसरों के सामने ही ट्रक को स्टार्ट कर कुछ दूर ले गए थे.

भाजपा के आशाराम शर्मा ने की थी मांग
नगर निगम चुनाव में वार्ड 46 से भाजपा प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लडऩे वाले आशाराम शर्मा ने इस मामले में गुरुवार सुबह ही निगमायुक्त चौधरी को पत्र लिखा था. उसमें इस तरह की स्थिति पर पार्षद पद से निलंबन की मांग की थी. इसके बाद ही निगमायुक्त ने संभागायुक्त को पत्र लिखा. यदि योगेंद्रसिंह चौहान की पार्षदी खत्म होती है तो फिर वार्ड में चुनाव की स्थिति बनेगी.

भोपाल न्यूज़ डेस्क !!!
 

Share this story