Samachar Nama
×

Bhagalpur सुबह और शाम सांसों को ज्यादा फुला रहा प्रदूषण, भागलपुर की हवा सुबह और शाम के समय ज्यादा खराब
 

Bhagalpur सुबह और शाम सांसों को ज्यादा फुला रहा प्रदूषण, भागलपुर की हवा सुबह और शाम के समय ज्यादा खराब

बिहार न्यूज़ डेस्क  वायुमंडल की बढ़ी नमी, धूल-कुआं के कारण भागलपुर शहर की हवा खतरनाक स्तर तक जा पहुंची है. हवा की गुणवत्ता दिन ब दिन बिगड़ रही है. भागलपुर की हवा इन दिनों सुबह व शाम के समय ज्यादा खराब रह रही है. दिन साफ होने या फिर रात में हवा की सेहत सुबह-शाम की तुलना में कुछ बेहतर हो जा रही है. यही कारण है कि सुबह एवं शाम के समय की हवा इस दौरान घर से बाहर निकल रहे लोगों को एलर्जी, दमा, सीओपीडी व बुजुर्गों एवं बच्चों की सांसें ज्यादा फुला रही है.
सुबह और शाम में एक्यूआई 212 से 259 के बीच अगर हम वायु गुणवत्ता सूचकांक की बात करें तो भागलपुर शहर में सुबह पांच बजे से सूरज के निकलने से पहले तक व शाम में दिन ढलने के बाद से शाम सात बजे के बीच शहर का वायु गुणवत्ता सूचकांक यानी एक्यूआई बीते सात दिनों से 212 से 259 के बीच रहा. वहीं सूरज निकलने के बाद व रात आठ बजे के बाद पूरी रात वायु गुणवत्ता सूचकांक का लेवल 110 से 125 के बीच आ जा रहा है. मौसम विशेषज्ञ इसे सूरज की तपिश व आसमान साफ को कारण बता रहे हैं.
मायागंज अस्पताल के मेडिसिन विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. राजकमल चौधरी कहते हैं कि इन दिनों हर रोज पांच से छह की संख्या में हृदय, एलर्जी, निमोनिया, अस्थमा व सीओपीडी के मरीज भर्ती होने के लिए अस्पताल आ रहे हैं. इनमें बड़ी संख्या एलर्जी व निमोनिया वाले बीमार या फिर बुजुर्ग व बच्चे रह रहे हैं.

क्या है एयर क्वालिटी इंडेक्स
एयर क्वालिटी इंडेक्स वायु के गुणवत्ता के मापने की इकाई है. 50 एक्यूआई को अच्छा माना जाता है. 51 से 100 एक्यूआई सतर्क रहने का स्तर माना जाता है. 101 से 150 एक्यूआई बच्चे, बुजुर्ग व सांस रोगियों को लंबे समय तक घर से बाहर रहने से मना करने का सूचक है. 151 से 200 एक्यूआई जहां बच्चे, बुजुर्ग व सांस यानी अस्थमा के बीमारों को घर से बाहर निकलने को मना करता है, वहीं सामान्य लोगों को सीमित संख्या में लंबे समय तक घर से बाहर निकलने का सूचक है.

भागलपुर न्यूज़ डेस्क
 

Share this story