
बिहार न्यूज़ डेस्क बेगूसराय के सिविल सर्जन डॉ. अशोक कुमार ने खोदावंदपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का औचक निरीक्षण किया.
निरीक्षण के क्रम में कई चिकित्सक अस्पताल से गायब पाए गए. मिली जानकारी के अनुसार सिविल सर्जन के निरीक्षण के दौरान अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ दिलीप कुमार, डॉ मनीष कुमार, डॉ के के झा अनुपस्थित पाए गए. इसके अलावे अस्पताल के लिपिक राकेश प्रसाद, नीरज कुमार भी बिना सूचना अनुपस्थित पाये गये. अपनी ड्यूटी में लापरवाही बरतने वाले चिकित्सकों और कर्मचारियों के विरुद्ध कार्रवाई करने की बात सिविल सर्जन ने बताई है. अनुशासनात्मक कार्यवाही करने की बात कहीं है. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अपनी डयूटी पर मौजूद महिला चिकित्सक डॉ शिवानी कुमारी से सिविल सर्जन ने अस्पताल की गतिविधियों की जानकारी ली. अपने निरीक्षण के क्रम में सीएस ने अस्पताल में चिकित्सक एवं स्वास्थ्य कर्मी का उपस्थिति पंजी का निरीक्षण किया. सीएस ने सीएचसी में किये जा रहे जच्चा बच्चा के प्रतिरक्षण कार्य में उपलब्धि का प्रतिशत कम होने पर इसके लिए जिम्मेवार कर्मियों को फटकार लगाई तथा इसमें सुधार लाने का निर्देश दिया. सीएस ने मामले की जांच पड़ताल कर उचित कार्वाई करने की बात कही. स्थानीय लोगों ने सीएचसी में चिकित्सकों के कमी रहने से होनेवाली परेशानियों की ओर सीएस का ध्यान आकृष्ट कराया. इस मौके पर जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ गोपाल मिश्रा, डीपीएम मो नसीम राजी मौजूद थे.
अतिरिक्त रास्ता खोलने के लिए लगाई गुहार
रेल प्रशासन ने बरौनी बाजार से जंक्शन होकर जाने वाले सभी अतिरिक्त रास्तों को बंद कर दिया है. बरौनी स्टेशन से जगजीवन राम रेलवे मार्केट जाने वाले रास्ते भी महीनों से बंद है.अब स्थानीय लोगों को प्लेटफार्मों पर जाने के लिए रेलवे द्वारा बने रैम्प नुमा सीढ़ी से ही आना जाना पड़ता है. स्थानीय लोगों ने बताया कि रास्ता खुला होने से आवाजाही करने में काफी सहूलियत होती थी. अब लोगों को परेशानी झेलनी पड़ रही है.
स्पेशल ट्रेन परिचालन अवधि में नहीं हुई वृद्धि
रेल प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर बरौनी व पोत्तनूर के बीच पोत्तनूर-बरौनी स्पेशल ट्रेन चला रही थी. लेकिन अब बरौनी-पोत्तनूर स्पेशल 28 के बाद बंद कर दी गई है. रेल प्रशासन की ओर से अभी तक उक्त ट्रेन के परिचालन विस्तार को लेकर कोई सूचना नहीं दी गई है. इससे उक्त रुट में सफर करने वाले यात्रियों के बीच ऊहापोह की स्थिति बनी है.
भागलपुर न्यूज़ डेस्क