Samachar Nama
×

Bhagalpur एनएच का निर्माण अधूरा उड़ती धूल से बढ़ी परेशानी, डेढ़ किलोमीटर तक सड़क की स्थिति जर्जर,बीमारी की आशंका
 

Bhagalpur एनएच का निर्माण अधूरा उड़ती धूल से बढ़ी परेशानी, डेढ़ किलोमीटर तक सड़क की स्थिति जर्जर,बीमारी की आशंका

बिहार न्यूज़ डेस्क दिल्ली व काठमांडू लाइफ लाइन को जोड़नेवाली राष्ट्रीय राजमार्ग पर पूरे दिन उड़ रहे धूलकण और प्रदूषण से आवागमन में भारी परेशानी हो रही है.हालांकि सड़क का निर्माण कार्य तो शुरू हो गया है. लेकिन रामगढ़वा रेलवे ढाला के समीप ओवरब्रिज के निर्माण के लिए लिंक रोड के लिए मिट्टी भराई किये जाने और तिलावे नदी पुल से कॉलेज चौक तक सड़क निर्माण कार्य छोड़ दिये जाने के कारण यह स्थिति उत्पन्न हुई है.जर्जर इस सड़क पर पूरे दिन सवारी और मालवाहक वाहनों के परिचालन के दबाव से उड़ रहे धूलकण और प्रदूषण से दिन में ही रात के अंधेरे सा नजारा दिख रहा है. जिससे टू व्हीलर को कौन कहे पैदल आने जाने वाले यात्रियों व राहगीरों को भी आवागमन में भारी परेशानी उठानी पड़ रही है.

डेढ़ किलोमीटर है सड़क की यह स्थितिराष्ट्रीय राजमार्ग 527 डी पर सबसे ज्यादा परेशानी रामगढ़वा नदी पुल के पास से कॉलेज चौक तक है. वहीं गम्हरिया नहर चौक के समीप नव निर्मित पुल के समीप भी है. जहां इस सड़क का निर्माण कार्य को छोड़ ओवर ब्रिज लिंक रोड का मिट्टी गिराये जाने से पूरे दिन धूलकण और प्रदूषण उड़ रहे है. लोगों का कहना है कि एन एच 527 डी का रामगढ़वा तिलावे नदी पुल से कॉलेज चौक तक व गम्हरिया नहर चौक के समीप नव निर्मित पुल के समीप सड़क निर्माण कार्य छोड़ दिये जाने के कारण पूरे दिन धूलकण और प्रदूषण उड़ रहे है.
कहते हैं अधिकारीएनएचएआई मोतिहारी के पीडी अमरेश कुमार का कहना है कि निर्माण एजेंसी को जल्द से जल्द सड़क निर्माण कार्य को पूरा करने का निर्देश दिया गया है.

भागलपुर न्यूज़ डेस्क
 

Share this story