Begusarai बलिया में ट्रक ने सड़क पार कर रहे मां और बेटे को रौंदा, पुत्र की मौत पर हंगामा
बिहार न्यूज़ डेस्क थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग 31 स्थित बस स्टैंड से पूरब एक पेट्रोल पंप के समीप तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से 6 वर्षीय मासूम की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. जबकि इस घटना में उसकी मां गंभीर रूप से घायल हो गई. इससे आक्रोशित लोगों ने एनएच को जामकर हंगामा किया. इससे 6 घंटे तक एनएच पर आवाजाही बाधित रही.
मृतक की पहचान नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड 15 अख्तियारपुर गांव निवासी सियाराम यादव के 6 वर्षीय पुत्र शिवम कुमार के रूप में हुई है. जबकि घायल महिला सियाराम यादव की 28 वर्षीय पत्नी प्रीति देवी बताया गया है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि प्रीति देवी अपने पुत्र शिवम कुमार एवं 8 वर्षीय पुत्री सृष्टि कुमारी के साथ एनएच 31 पारकर अपने डेरा पर पशुओं को चारा खिलाने जा रही थी. जिस क्रम में पुत्री सृष्टि एनएच पार कर गई. जबकि इसी बीच खगड़िया से बेगूसराय की ओर जा रही तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में मां एवं पुत्र के आ जाने से पुत्र की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. जबकि महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. स्थानीय लोगों के द्वारा आनन-फानन में महिला को इलाज के लिए बलिया पीएससी ले जाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद उपस्थित चिकित्सक के द्वारा महिला को बेहतर इलाज के लिए बेगूसराय रेफर कर दिया. महिला के संबंध में बताया जाता है कि उसकी हालत नाजुक है जो जीवन और मौत से जूझ रही है. घटना की सूचना आग की तरह क्षेत्र में फैल गई. सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंचे परिजन सहित स्थानीय लोगों में आक्रोश देखा गया. आक्रोशित लोगों ने एनएच को बांस बल्ला लगा एवं गाड़ी खड़ा कर दोनों तरफ जाम कर दिया और हंगामा करने लगे. जाम के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाहनों की लंबी कतार लग गई.
गली-मोहल्ले भी जाम
आक्रोशित लोग एंबुलेंस को छोड़ किसी भी वाहन को जाने नहीं होने दे रहे थे. इससे कई वाहन अवध-तिरहुत पथ से गुजरने लगी, जिससे बाजार में भी जाम लग गया. पटेल चौक से लेकर लखमिनियां बभनटोली ढाला तक बाजार की सड़क पर वाहन रैंगते नजर आए. यहां तक की बलिया बाजार के गली मोहल्ले भी जाम से त्रस्त दिखे.
बेगूसराय न्यूज़ डेस्क