बिहार न्यूज़ डेस्क जिले के तीन थाना क्षेत्रों में 16 घंटे के अंदर सड़क हादसे में एक बुजुर्ग व दो युवकों की मौत हो गयी जबकि दो अन्य जख्मी हो गये. मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया.
मृतकों में मुफस्सिल थाना के सांख तरैया गांव निवासी मनोहर सदा की 40 वर्षीया पत्नी रेखा देवी, रिफाइनरी थाना के पपरौर गांव निवासी मो. अबू मोजाहिर के पुत्र मो. जौहर आलम व मटिहानी थाना के मटिहानी थाना के रामदीरी लवहरचक गांव निवासी 60 वर्षीय चंद्रचूड़ रजक का नाम शामिल था. पुलिस ने तीनों शवों का सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया. की शाम मुफस्सिल थाना क्षेत्र के तरैया मुसहरी के समीप सड़क पर तेज रफ्तार बाइक सवार की ठोकर से एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि बाइक पर सवार दो युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गये. मृतका मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सांख तरैया गांव निवासी मनोहर सदा की 40 वर्षीय पत्नी रेखा देवी थी. जबकि घायलों में बाइक सवार नीमाचांदपुरा थाना के परना गांव निवासी फूलचंद पासवान का पुत्र विक्रम कुमार है.
घंटों बाद बाहर निकाला गया ट्रक के नीचे फंसे युवक का शव
लगभग नौ बजे रात में सिंघौल थाना क्षेत्र के अंग्रेजी ढाला के निकट एनएच- 31 पर सड़क पार करने के दौरान एक बाइक सवार युवक तेज गति से आ रहा ट्रक के नीचे गये.
बाइक के साथ युवक गाड़ी के पहियों में करीब 100 मीटर घसीटाता रहा. इस विभत्स हादसे में युवक की मौत हो गयी जबकि बाइक के परखच्चे उड़ गये. मृतक रिफाइनरी थाना क्षेत्र के पपरौर गांव के वार्ड संख्या- पांच निवासी मो. अबू मोजाहिर का पुत्र मो. जौहर आलम था. घटना के बाद चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया. घटनास्थल पर ट्रक की नीचे बाइक के साथ युवक का शव फंसा था. लोगों की भीड़ थी. उसी दौरान घटनास्थल पर पहुंचे एक पत्रकार ने सिंघौल थानाध्यक्ष अमित कुमार सिंह को घटना की सूचना दी. उसके बाद पुलिस बल के साथ पहुंचकर थानाध्यक्ष ने स्थिति को कंट्रोल किया.
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए आधा दर्जन थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गयी. उसके बाद काफी मशक्कत के बाद ट्रक के नीचे फंसे युवक के क्षत विक्षत शव व बाइक को बाहर निकाला गया. बरौनी से बेगूसराय की ओर जा रहा ट्रक के नीचे दबा युवक का शव व बाइक को जिसने भी रात में देखा उनकी रूह कांप गयी. रात होने की वजह से व पुलिस की सक्रियता से एनएच-31 जाम होने से बच गयी. उसके बाद पुलिस को शव को सदर अस्पताल ले गयी. उसके बाद शव का पोस्टमार्टम कराया गया. पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लिया है. गाड़ी नंबर के आधार पर मालिक की पहचान कर ली गयी है. पुलिस के द्वारा तीनों मामले की जांच शुरू कर दी गयी है.
बेगूसराय न्यूज़ डेस्क