
बिहार न्यूज़ डेस्क जनवरी माह के अंतिम सप्ताह में न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी से ठंड से बहुत हद तक राहत मिली है. खासकर पिछले सप्ताह न्यूनतम तापमान 5-6 डिग्री पहुंचने के बाद बहुत ज्यादा ठंड का प्रकोप था. लेकिन अब न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा है. हालांकि रात में ओस की बूंद भी गिर रही है और सुबह में हल्का कुहासा भी लग रहा है.
रबी फसलों के लिए मौजूदा मौसम वरदान साबित हो रहा है. खासकर गेहूं व सरसों की फसल को काफी फायदा मिल रहा है. कृषि विशेषज्ञों की माने तो मौसम का साथ मिला तो जिले में इस साल भी गेहूं की अच्छी फसल देखने को मिल सकती है. गेहूं की खेती करने वाले किसानों को अच्छी उपज होने से अच्छा मुनाफा हो सकता है. गौरतलब है कि जिले में करीब एक लाख 19 हजार 109 हेक्टेयर में रबी फसल की बुआई की जाती है. इनमें से सबसे ज्यादा 71 हजार 627 हेक्टेयर रकबा में गेहूं की खेती की जाती है. विभागीय जानकारी के अनुसार करीब 65 हजार हेक्टेयर में गेहूं की बुआई हुई है. इसके अतिरिक्त 24 हजार 170 हेक्टेयर में मक्का की खेती, 10963 हेक्टेयर में सरसों की खेती की गयी है. मौजूदा मौसम इन फसलों के लिए काफी फायेदेमंद साबित हो रहा है.
बेगूसराय न्यूज़ डेस्क