उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क जहरीला पदार्थ खाने से महिला की संदिग्ध हालात में मौत हो गई. भाई ने दहेज हत्या का आरोप लगाकर तहरीर दी. पुलिस ने आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर शव पोस्टमार्टम को बरेली भेज दिया.
परचई गांव के छोटे लाल दिवाकर ने अपनी पुत्री सुमन (22 वर्ष) की शादी 28 नवंबर 2023 को कस्बा शाही के मोहल्ला सुभाषनगर निवासी राजेश कुमार पुत्र पूरन लाल के साथ की थी. शाम को सुमन ने जहरीला पदार्थ खा लिया. रात में संदिग्ध हालात में सुमन की मौत हो गई. सूचना पर परचई से भाई विजय सिंह, सोनू एवं पिता छोटेलाल शाही पहुंचे. तहसीलदार ने पंचनामा भरा है.सीओ ने अंजनी कुमार ने घटनास्थल का मुआयना. पोस्टमार्टम के बाद मायके वाले शव को अपने घर ले गए. देर शाम महिला का अंतिम संस्कार कर दिया गया. भाई ने दी महिला को मुखाग्नि दी. मायके वालों के आने की भनक लगने पर पति परिजनों के साथ शव घर में छोड़कर फरार हो गया. मायके वालों ने सुमन की दहेज हत्या का आरोप लगाकर हंगामा किया.पुलिस ने सुमन का शव कब्जे में ले लिया.
पुलिस ने आरोपी पति राजेश कुमार, पूरनलाल, नन्ही देवी, बब्लू, सुमन पत्नी बब्लू, धर्मवती निवासी कस्बा शाही के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया. भाई ने बताया कि ससुराल वाले पांच लाख रुपए दहेज मांग रहे थे. इसके लिए आरोपियों ने सुमन की जहर खिलाकर हत्या कर दी. उनको को शाम 6.00 सुमन को अस्पताल ले जाने की सूचना मिली थी.
नहर कटने से फसलें जलमग्न
साफ-सफाई के दौरान ही पानी छोड़ दिया गया. किसानों की सैकड़ों बीघा लाही और गन्ने की फसल डूब गई. परेशान किसानों ने एसडीएम को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है. एसडीएम ने उन्हें कार्रवाई का अश्वासन दिया है.
ग्रेम डैम से लाड़पुर उस्मानपुर होते हुए सिलरा नवदिया गांव जाने वाली नहर की इन दिनों सफाई चल रही है. अभी तक पूरी नहर की सफाई नहीं हो सकी है. जगह-जगह नहर पटरी है लेकिन सफाई के दौरान ही को नहर में पानी छोड़ दिया गया. लाड़पुर उस्मानपुर गांव के ईमाम बक्श, मूलचन्द्र, शंकरलाल, दयाराम, भूपाराम, रईस अहमद, शफी अहमद, चोखेलाल, छत्रपाल, टेकचन्द्र, रहमत, शकील, अकील आदि किसानों को सैकड़ों बीघा भूमि में खड़ी गेहूं और सरसों की फसल पानी में डूब गयी.
बस्ती न्यूज़ डेस्क