
उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क अयोध्या-बस्ती हाईवे पर हादसे के बाद त्वरित मदद का दावा करने वाली एनएचआई की पेट्रोलिंग के दावों की पोल खुल गई. की भोर में गोटवा से पूरब हाईवे पर पलटा ट्रक 15 घंटे बाद भी नहीं हटाया जा सका. इस वजह से कई किलोमीटर तक लंबा जाम लगा रहा. नगर थाने की पुलिस पूरे दिन जाम को हटवाने में जूझती रही. इस मौके पर एनएचआई की हाईड्रा और पेट्रोलिंग गाड़ी मौजूद तो रही, लेकिन संसाधन और कर्मचारियों के अभाव में तमाशबीन बनी रही.
एनएचआई की ओर से सुगम यात्रा के लिए 1033 के जरिए पेट्रोलिंग की जाती है. पेट्रोलिंग और उससे जुड़ी जिम्मेदारियों की पोल खुलती गई. हुआ यूं कि भोर 3:30 बजे नगर थानाक्षेत्र के गोटवा बाजार से 200 मीटर पूरब फल लादकर जा र ट्रक अयोध्या-बस्ती लेन पर पलट गया. हादसे के बाद आवागमन बाधित हो गया. छोटी गाड़ियां तो किसी तरह किनारे से निकलने लगीं, लेकिन बड़े वाहन फंस गए. सूचना के बाद दिन में तकरीबन 12:00 बजे एनएचआई की पेट्रोलिंग टीम मौके पर पहुंची. लेकिन पांच बजे तक ट्रक को किनारे नहीं कराया जा सका था. इस वजह से पूरे दिन अयोध्या-बस्ती लेन पर लंबा जाम लगा रहा. मौके पर प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र सिंह सहित यातायात प्रभावित अवधेश तिवारी और फुटहिया चौकी की पुलिस जूझती रही. इस बाबत पेट्रोलिंग का काम देख रही संस्था के आरपीओ अरविंद पांडेय ने बताया कि संस्था की ओर से जो संसाधन मुहैया है, उसी से प्रयास किया जा रहा है.
ट्रक में लदा था कीनू
बस्ती-अयोध्या हाईवे पर भोर में किनू लदा ट्रक पलट गया. नगर थानाक्षेत्र के कोटवा गांव के पास सुबह 5:20 बजे सूचना मिली कि एक ट्रक पीबी-35 ओ 7017 कोहरा होने के कारण डिवाइडर से टकराकर पलट गया. हालांकि, हादसे में वाहन चालक और खलासी सुरक्षित रहे. घटना कोटवा बाजार से पहले अयोध्या-बस्ती लेने पर हुई. चौकी प्रभारी फुटहिया विवेकानंद तिवारी मय टीम मौके पर पहुंचे. चालक ने बताया कि डीसीएम राजस्थान से किनू लेकर सिलीगुड़ी जा रहा था.
बस्ती न्यूज़ डेस्क