Samachar Nama
×

Basti  दोस्तों के बीच चली गोली किशोर की हालत गंभीर

Haridwar हेड मास्टर के हेड पर तमंचे से फायर, गोली चुकने से बची जान

उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क  आग सेंक रहे दोस्तों के बीच अचानक गोली चल गई और एक किशोर सिर में गोली लगने से घायल हो गया. उसे निजी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. अभी तक तहरीर नहीं दी गई है.

बिथरी चैनपुर के गांव रामनगर में रहने वाले निर्दोष का बेटा 16 वर्षीय सोनू रात करीब आठ बजे चार-पांच दोस्तों के साथ बैठकर आग सेंक रहा था. इसी दौरान उनमें से किसी दोस्त से गोली चल गई, जो सोनू के सिर में लगी. दोस्त उसे लेकर पास के निजी अस्पताल लेकर गए. वहां मना किया तो निजी मेडिकल कॉलेज ले गए. वहां ऑपरेशन कर उसकी गोली निकाली गई. सूचना पर बिथरी चैनपुर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली. पुलिस ने किशोर के दोस्तों को हिरासत में भी लिया है. बताया जा रहा है कि जिस लड़के से गोली चली है, वह दबंग परिवार से ताल्लुत रखता है. इसी वजह से दोनों पक्षों में समझौते की बात चल रही है, जिसके चलते अभी तक तहरीर नहीं दी गई है. सीओ हाईवे नीलेश मिश्र ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. तहरीर मिलते ही रिपोर्ट दर्ज करके कार्रवाई की जाएगी.

घर के बाहर खेल रहा 9 साल का बच्चा लापता

करमपुर चौधरी में घर के बाहर खेल रहा 9 साल का बच्चा संदिग्ध हालत में लापता हो गया. घरवालों की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. यहां की रहने वाली अख्तरी के मुताबिक, उसका नाती युसूफ बीते 26  की रात करीब 8:30 बजे घर से बाहर खेल रहा था. उसके बाद से उसका पता नहीं चल रहा है. काफी खोजबीन के बाद भी युसूफ नहीं मिला तो घरवालों ने पुलिस को सूचना दी.

 

धमकी: पुलिस लेकर आओ तब वापस करुंगा उधार

युवती से रुपये उधार लेने के बाद आरोपी अब धमकी दे रहा है कि पुलिस लेकर आने पर ही वह रुपये देगा. परेशान युवती ने सुभाषनगर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है. सुभाषनगर के प्रगतिनगर की रहने वाली शीतल माहेश्वरी के मुताबिक, उसने बदायूं के रहने वाले अजहरउद्दीन को 17890 रुपये उधार दिया था. रुपये आनलाइन दिए गए थे जिसका पूरा रिकार्ड उसके पास है. अब वह रुपये वापस करने में आनाकानी कर रहा है. जब उसने रुपये वापस मांगे तो कहा कि पहले वह एफआईआर करा दे, पुलिस लेकर आए, तब जाकर वह रुपये वापस करेगा. सुभाषनगर पुलिस ने शीतल की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है.

 

बस्ती  न्यूज़ डेस्क

Share this story