Samachar Nama
×

Basti  11 केवी लाइन उड़ाने वाले युवक को तलाश रही पुलिस

रांची के एक एंटरप्रेन्योर अजय सिंह से 68 लाख रुपए की ठगी करने वाले शख्स विशाल कुमार पांडेय को दिल्ली में गिरफ्तार कर लिया गया है।  रांची से दिल्ली गई पुलिस की टीम ने वहां की पुलिस की मदद से उसे द्वारका सेक्टर-17 में एक फ्लैट से गिरफ्तार किया। पुलिस उसे लेकर शुक्रवार को रांची पहुंचेगी। ठगी के मामले में पुलिस को लंबे समय से उसकी तलाश थी।  दो दिन पहले सोशल मीडिया में विशाल की एक तस्वीर सामने आई, जिसमें वह चिराग पासवान के नेतृत्व वाली लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) की सदस्यता ले रहा था। इसी तस्वीर से रांची पुलिस को जानकारी मिली कि वह इन दिनों दिल्ली में ही टिका है। इसके बाद उसकी गिरफ्तारी हो पाई।  रांची के रहने वाले एंटरप्रेन्योर अजय सिंह से स्थानीय पंडरा थाने में उसके खिलाफ एफआईआर की थी, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया था कि रेलवे का ठेका दिलाने के नाम पर उसने 68 लाख रुपए ठग लिए। यह मामला 2021 का था।  एफआईआर में उन्होंने यह भी शिकायत की थी कि जब उन्होंने विशाल पांडे से रकम मांगी तो उसने जान से मार डालने की धमकी दी। विशाल पांडेय मूल रूप से बिहार के आरा का रहने वाला है। पुलिस ने वहां उसके मौलबाग स्थित आवास पर कई दफा छापामारी की थी, लेकिन वह हर बार चकमा देकर बच निकलता था।

उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क  गौर फीडर के कोठवा गांव के पास 11 केवी लाइन को रस्सी डालकर उड़ाने (शार्ट करने) वाले गांव के युवक को गौर थाने की पुलिस तलाश कर रही है. 11 केवी लाइन पर नॉयलान की रस्सी डालकर युवक ने तारों को शार्ट करा दिया. इसके बाद 11 केवी का फ्यूज उड़ गया.  शाम से  की सुबह तक लगभग 13 घंटे कोठवा व आस-पास के क्षेत्र की बिजली गुल रही. अवर अभियंता रामप्रकाश ने घटना की तहरीर गौर थाने में दी है. पुलिस युवक को तलाश कर रही है. गांव वालों का कहना है कि युवक फरार है. पुलिस उसके पिता से पूछताछ कर रही है.

विद्युत उपकेंद्र बभनान के गौर फीडर की लाइन कोठवा गांव के पास से गुजरती है. इस लाइन से कोठवा व अतरोह खास गांव के सैकड़ों घरों को बिजली की आपूर्ति होती है. ग्रामीणों का कहना है कि  शाम गांव के एक लड़के ने 11 केवी लाइन पर रस्सी डालकर खींच दिया. तार आपस में टकराने के बाद 11 केवी लाइन ब्रेकडाउन में चली गई. 11 केवी लाइन का फ्यूज उड़ गया. दूसरे दिन लाइन बहाल हो सकी थी. ग्रामीणों ने युवक के इस हरकत की शिकायत बिजली विभाग से किया था.

 

दबंगों ने मारपीट कर भवन निर्माण रोका

कोतवाली थानाक्षेत्र के भदेश्वरनाथ गांव में अपनी जमीन पर घर बनवाते समय पड़ोसियों ने मारपीट की और भवन निर्माण रोक दिया. पीड़ित परिवार को जान से मारने की धमकी दी. पीड़ित ने कोतवाली पुलिस को मामले की तहरीर दी, लेकिन जांच के नाम पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया.

कोतवाली पुलिस को दी तहरीर में राकेश कुमार गिरी पुत्र रामचंद्र गिरी निवासी भदेश्वरनाथ मिश्रौलिया ने बताया कि वह 21  को दिन में दो बजे अपने अर्द्धनिर्मित मकान पर निर्माण कार्य करा रहा था. इसी दौरान गांव के एक परिवार से संबंधित चार लोग लाठी-डंडा लेकर आए. यह सभी मेरे घर में घुसकर निर्माण कार्य को रोकने लगे. जब प्रार्थी ने कहा कि मैं अपने मकान का निर्माण करा रहा हूं तो वे लोग मारने-पीटने लगे. इस मामले में चारो आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई करें.

 

बस्ती  न्यूज़ डेस्क

Share this story