उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क गौर फीडर के कोठवा गांव के पास 11 केवी लाइन को रस्सी डालकर उड़ाने (शार्ट करने) वाले गांव के युवक को गौर थाने की पुलिस तलाश कर रही है. 11 केवी लाइन पर नॉयलान की रस्सी डालकर युवक ने तारों को शार्ट करा दिया. इसके बाद 11 केवी का फ्यूज उड़ गया. शाम से की सुबह तक लगभग 13 घंटे कोठवा व आस-पास के क्षेत्र की बिजली गुल रही. अवर अभियंता रामप्रकाश ने घटना की तहरीर गौर थाने में दी है. पुलिस युवक को तलाश कर रही है. गांव वालों का कहना है कि युवक फरार है. पुलिस उसके पिता से पूछताछ कर रही है.
विद्युत उपकेंद्र बभनान के गौर फीडर की लाइन कोठवा गांव के पास से गुजरती है. इस लाइन से कोठवा व अतरोह खास गांव के सैकड़ों घरों को बिजली की आपूर्ति होती है. ग्रामीणों का कहना है कि शाम गांव के एक लड़के ने 11 केवी लाइन पर रस्सी डालकर खींच दिया. तार आपस में टकराने के बाद 11 केवी लाइन ब्रेकडाउन में चली गई. 11 केवी लाइन का फ्यूज उड़ गया. दूसरे दिन लाइन बहाल हो सकी थी. ग्रामीणों ने युवक के इस हरकत की शिकायत बिजली विभाग से किया था.
दबंगों ने मारपीट कर भवन निर्माण रोका
कोतवाली थानाक्षेत्र के भदेश्वरनाथ गांव में अपनी जमीन पर घर बनवाते समय पड़ोसियों ने मारपीट की और भवन निर्माण रोक दिया. पीड़ित परिवार को जान से मारने की धमकी दी. पीड़ित ने कोतवाली पुलिस को मामले की तहरीर दी, लेकिन जांच के नाम पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया.
कोतवाली पुलिस को दी तहरीर में राकेश कुमार गिरी पुत्र रामचंद्र गिरी निवासी भदेश्वरनाथ मिश्रौलिया ने बताया कि वह 21 को दिन में दो बजे अपने अर्द्धनिर्मित मकान पर निर्माण कार्य करा रहा था. इसी दौरान गांव के एक परिवार से संबंधित चार लोग लाठी-डंडा लेकर आए. यह सभी मेरे घर में घुसकर निर्माण कार्य को रोकने लगे. जब प्रार्थी ने कहा कि मैं अपने मकान का निर्माण करा रहा हूं तो वे लोग मारने-पीटने लगे. इस मामले में चारो आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई करें.
बस्ती न्यूज़ डेस्क