
उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क प्राविधिक शिक्षा एवं उपभोक्ता संरक्षण मामले/जिले के प्रभारी मंत्री आशीष पटेल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला योजना समिति की बैठक की गई. बैठक का उद्देश्य जिले की वर्तमान विकास स्थिति की समीक्षा और आगामी योजनाओं पर चर्चा करना था. बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने योजनाओं, बजट आवंटन और कार्यों के प्रगति की जानकारी दी. प्रभारी मंत्री आशीष पटेल ने अधिकारियों से कहा कि योजनाओं को समय से कराए जाने में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. बैठक के दौरान संतोषजनक जवाब नहीं देने पर पीडब्ल्यूडी एक्सईएन को स्पष्टीकरण जारी करने का निर्देश सीडीओ को दिया.
बैठक में समिति के सदस्यों ने लघु सिंचाई, पीडब्ल्यूडी, गन्ना, वन, स्वास्थ्य, शिक्षा और चौराहों पर जाम व जर्जर सड़क की समस्या का मुद्दा उठाया गया. मंत्री ने विभागीय अधिकारी को चेतावनी दी कि योजनाओं में किसी भी प्रकार की शिथिलता क्षम्य नहीं होगी. बैठक में प्रतिनिधियों ने कानून व्यवस्था और परसुरामपुर क्षेत्र में गोकशी प्रकरण को उठाया गया. इसके अलावा लघु सिंचाई में फ्री बोरिंग प्रकरण और फ्री पंपिग सेट योजना में हुई गड़बड़ी पर भी सवाल किया. बैठक में हर्रैया विधायक के प्रतिनिधि सरोज कुमार मिश्र ने कोतवाली से सिंचाई विभाग होते हुए कैली की ओर जाने वाले रास्ते के जर्जर होने के मुद्दे को बताया. इसके अलावा राजेंद्र तिवारी ने शहर में पार्किंग की समस्या पर सवाल किया.
बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष संजय चौधरी, जिलाध्यक्ष विवेकानंद मिश्र, सांसद प्रतिनिधि जवाहरलाल चौधरी, कप्तानगंज के गुलाब चन्द्र सोनकर, महादेवा के फूलचन्द्र श्रीवास्तव, मो. सलीम, हरीश सिंह, ब्लाक प्रमुख यशकान्त सिंह, राजेन्द्रनाथ तिवारी, डीएम रवीश गुप्ता, एसपी अभिनन्दन, सीडीओ जयदेव सीएस, एडीएम प्रतिपाल सिंह चौहान, सीएमओ डॉ. आरएस दुबे, एएसपी ओमप्रकाश सिंह, पीडी राजेश कुमार, डीडीओ अजय सिंह आदि मौजूद रहे.
धोखाधड़ी कर खाते से निकाले 82 हजार रुपये
वाल्टरगंज पुलिस ने धोखाधड़ी कर खाते से पैसा निकालने के आरोप में केस दर्ज किया है. इसी थाने के डमरुआ जंगल (कैनपुरा) निवासी अरविन्द चौहान ने तहरीर में बताया है कि उनके बैंक खाते से किसी ने 15 नवंबर 2024 को फर्जी ढंग से 82 हजार रुपये निकाल लिया. पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज कर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है.
बस्ती न्यूज़ डेस्क