Samachar Nama
×

Basti दो दर्जन छात्राएं बीमार, जांच टीम पहुंची

Basti दो दर्जन छात्राएं बीमार, जांच टीम पहुंची

उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क  जिले के परसरामपुर ब्लॉक के कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की करीब दो दर्जन छात्राओं के वायरल से पीड़ित होने से हड़कंप मच गया। सीएचसी परसरामपुर पर छात्राओं को इलाज व दवा के लिए ले जाया गया। यहां दो छात्राओं को खांसी, बुखार के साथ पेट दर्द की शिकायत पर कुछ दिन आराम करने के लिए उनके घर भिजवा दिया गया है। वार्डन सुमन कन्नौजिया ने बताया कि पूरी तरह सतर्कता बरती जा रही है।


कस्तूरबा परसरामपुर में करीब 58 छात्राएं वर्तमान में आवासीय शिक्षा ग्रहण कर रही हैं। विद्यालय में कुछ छात्राओं के वायरल (सर्दी-जुकाम) से पीड़ित होने के बाद उन्हें सीएचसी परसरामपुर ले जाया गया। इसके बाद सर्दी-जुकाम की शिकायत करीब दो दर्जन छात्राओं में सामने आई तो वार्डन स्तर से इसकी जानकारी उच्चाधिकारियों को दी गई। वार्डन सुमन कन्नौजिया ने बताया कि सभी बीमार छात्राओं को सीएचसी परसरामपुर ले जाया गया। चिकित्सक स्तर से परीक्षण के साथ दवा व अन्य जरूरी सलाह दिए गए।
उन्होंने बताया कि सीएचसी प्रभारी डॉ. भास्कर यादव के नेतृत्व में एक टीम कस्तूरबा भी पहुंची। यहां रह रहीं सभी छात्राओं का चेकअप कराया गया। शेष छात्राएं पूरी तरह स्वास्थ्य हैं। छात्रा लक्ष्मी यादव व पूजा गौतम ने खांसी व पेट दर्द की शिकायत के चलते उन्हें घर भेज दिया गया है। विद्यालय में सोशल डिस्टेंसिंग के लिए बेड के बीच की दूरी को बढ़ा दिया गया है। साथ ही मास्क का प्रयोग भी अनिवार्य रूप से कराया जा रहा है। बीमार छात्राओं के सेहत का पूरा ध्यान रखा जा रहा है।

बस्ती न्यूज़ डेस्क

Share this story