Samachar Nama
×

Basti  छात्रा को खेत में खींचने की कोशिश, पुलिस व कॉलेज स्टाफ में नोकझोंक, शोहदे पर केस

Gujarat Crime:  राजकोट में नाबालिग के साथ दंबगों ने किया दुष्कर्म, हुई गर्भवती, केस दर्ज 

उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क  प्री-बोर्ड परीक्षा देने कॉलेज जा रही छात्रा को नकाबपोश शोहदे ने खेत में खींचकर ले जाने की कोशिश की. बीचबचाव की कोशिश में छात्रा घायल हो गई और उसके शोर मचाने पर शोहदा मौके से फरार हो गया. पुलिस ने छात्रा के पिता की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.

शेरगढ़ थाने के एक गांव की छात्रा भोजीपुरा के मियांपुर स्थित इंटर कॉलेज में इंटरमीडिएट में पढ़ती है.  सुबह छात्रा प्री-बोर्ड परीक्षा देने के लिए साइकिल से कॉलेज जा रही थी. कॉलेज से करीब ढाई सौ मीटर पहले कस्बा धौराटांडा में ईदगाह के पास कोहरे में एक नकाबपोश शोहदे ने छात्रा को रोककर छेड़छाड़ की और फिर उसे पापुलर के खेत में खींचकर ले जाने लगा. छात्रा ने पापुलर के पेड़ को हाथों से कसकर पकड़ लिया. खींचातानी में छात्रा के माथे पर पापुलर का पेड़ लगाने से चोट भी लग गई. छात्रा के शोर मचाने पर शोहदा मौके से फरार हो गया. छात्रा ने मोबाइल से अपने परिजन को घटना की सूचना दी तो वे लोग ग्राम प्रधान सोमपाल को लेकर मौके पर पहुंचे. दूसरी ओर प्रधानाचार्य ने घटना की सूचना धौराटांडा पुलिस चौकी को दी.

पुलिस व कॉलेज स्टाफ में नोकझोंक, शोहदे पर केस

घटना की सूचना पर चौकी इंचार्ज संजय सिंह व भोजीपुरा थाने से अपराध निरीक्षक श्रवण कुमार यादव, एसएसआई तेजपाल सिंह फोर्स को लेकर पहुंचे. इस दौरान कॉलेज स्टाफ ने पुलिस पर गश्त न करने का आरोप लगाया तो पुलिस से तीखी नोंकझोंक हुई. इसके बाद पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. छात्रा के पिता की तहरीर पर अज्ञात शोहदे के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

 

 

बस्ती  न्यूज़ डेस्क

Share this story