Samachar Nama
×

Basti  श्रीगणेश सिंह महाविद्यालय विजयी, रामनेवाज सिंह महाविद्यालय की टीम को 3-1 के अंतर से हराकर ट्राफी अपने नाम की

Gorakhpur उदय गुप्ता एकेडमी की टीम सात विकेट से विजयी

उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क  अंतर्जनपदीय स्व राणा प्रताप सिंह स्मारक वालीवाल प्रतियोगिता का आयोजन क्षेत्र के जनता इण्टर कालेज हरदोईया में किया गया.प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में श्रीगणेश सिंह महाविद्यालय की टीम ने रामनेवाज सिंह महाविद्यालय की टीम को 3-1 के अंतर से हराकर ट्राफी अपने नाम की.

एक दिवसीय अंतरजनपदीय स्वर्गीय राणा प्रताप सिंह स्मारक वालीवाल प्रतियोगिता का आयोजन  को क्षेत्र के जनता इण्टर कालेज हरदोईया में आयोजित किया गया.प्रतियोगिता में अयोध्या, रायबरेली ,बाराबंकी,सुल्तानपुर,अमेठी,बस्ती,आजमगढ़, लखनऊ की कुल 19 टीमों ने प्रतिभाग किया.उद्घाटन मैच हरदोईया ए व हरदोईया बी के बीच खेला गया.प्रतियोगिता में हुए लीग मैच में चार टीमो ने सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई किया.पहला सेमीफाइनल रामनेवाज सिंह महाविद्यालय बवां व कीन्हूपुर तथा दूसरा मुकाबला श्रीगणेश सिंह महाविद्यालय व हरदोईया की टीमों के बीच खेला गया जिसमें रामनेवाज सिंह महाविद्यालय व श्रीगणेश सिंह महाविद्यालय की टीमों ने फाईनल के लिए क्वालीफाई किया.फाईनल मुकाबला 25 अंक के चार सेटों में खेला गया जिसमें श्रीगणेश सिंह महाविद्यालय की टीम ने 3-1 के अंतराल से रामनेवाज सिंह महाविद्यालय की टीम को पराजित कर ट्राफी पर कब्जा किया.प्रतियोगिता में श्रीगणेश सिंह महाविद्यालय के युवराज सिंह को सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने पर प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया. प्रतियोगिता में प्रधानाचार्य शिवराम सिंह,हरिबक्स सिंह,जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि आलोक सिंह रोहित,विधायक गोसाईगंज अभय सिंह,शिवराम सिंह, देवबक्स सिंह,अनिल सिंह,गन्ना समिति के चेयर मैन संतोष सिंह,नगर पंचायत अध्यक्ष कुमारगंज विकास सिंह,आषीष श्रीवास्तव आदि ने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए आशीर्वाद दिया. समाज सेवी संतोष सिंह ने प्रतियोगिता की विजेता टीम को 15 हजार नगद व ट्राफी तथा मैडल और उपविजेता टीम को 10 रुपये नगद ट्राफी ,मैडल प्रदान किया गया. इस मौके पर क्षेत्र के गणमान्य व्यक्तियों सहित बड़ी संख्या में खेल प्रेमी मौजूद रहे.

 

 

बस्ती  न्यूज़ डेस्क

Share this story