
उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क थाना अंतर्गत घोंघी रतेवरा गांव की एक विवाहिता बीते दो दिनों से लापता थी. इस बात की जानकारी जब उसके मायके वालों को हुई तो महिला की हत्या की तहरीर कोरांव थाने में दी. पुलिस महिला के घर से कुछ दूर पर स्थित उसके खेत से बोरे में भरा उसका शव बरामद किया.
लगभग 25 वर्ष पूर्व 45 वर्षीय सुमन सिंह निवासी कनौही राजा अमहा लालगंज मिर्जापुर की शादी कोरांव थाना क्षेत्र के घोंघी रतेवरा के रहने वाले दिलीप सिंह उर्फ भुल्लन के साथ हुई थी. दोनों से एक बीस वर्षीय बेटा आर्यन है. आर्यन इन दिनों बाहर रहकर नौकरी करता है. सुमन जब दो दिन से नहीं दिखाई तो किसी ने इसकी जानकारी मायके वालों को दी. सुमन के भाई उसके घर आकर जब वहां पूछताछ की तो उसका कोई पता नहीं चला. भाई भोले सिंह ने अपने जीजा दिलीप सिंह व सास नीलू सिंह पर सुमन की हत्या का आरोप लगाते हुए कोरांव थाने में तहरीर दी.पुलिस डॉग स्क्वाड की टीम को बुलाकर सुमन की खोजबीन में लग गई. पति दिलीप के फरार होने के कारण पुलिस ने जब मृतका सुमन की सास को कर्रा किया तो उसने बता दिया. इस प्रकार पुलिस जब सास नीलू सिंह द्वारा बताए गए घर से लगभग 500 मीटर दूर स्थित खेत पर पहुंची तो वहां बोरे में भरी सुमन की लाश बरामद हुई.
पांच डोज वैक्सीन के बाद भी रैबीज से बुजुर्ग की मौत
मेजा थाना क्षेत्र के बिजौरा गांव में रैबीज से एक बुजुर्ग की मौत का मामला सामने आया है. बतादें कि उक्त गांव के 60 वर्षीय तौलन कोल को एक माह पूर्व प्रयागराज कुंभ मेले में चाय बेचने के दौरान एक पागल कुत्ते ने काट लिया था. घटना के बाद उन्होंने सीएचसी रामनगर में रैबीज वैक्सीन की पांचों डोज लगवाया था. इसके बावजूद दो दिन पूर्व उनके शरीर में रैबीज के लक्षण उभरने लगे. परिजनों ने सुबह उन्हें सीएचसी रामनगर में भर्ती कराया,जहां प्राथमिक जांच के बाद उन्हें शहर के एसआरएन जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. वहां डॉक्टरों ने रैबीज का प्रभाव पूरी तरह बढ़ जाने की बात कहकर उन्हें घर ले जाने की सलाह दी. को घर पर ही तौलन कोल ने दम तोड़ दिया. अचानक हुई मौत से परिवार में कोहराम मच गया.
बरेली न्यूज़ डेस्क