Samachar Nama
×

Bareilly  मेगा फूड पार्क में अब नहीं घुसेगा किच्छा नदी का पानी

Indore घातक बैक्टीरिया मिल रहा है, समय-समय पर कराएं अपने पानी की जांच, ड्रेनेज लाइन व अन्य कारणों से हो रहा पानी गंदा

उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क  बहेड़ी के मेगा फूड पार्क को किच्छा नदी की बाढ़ से बचाने का फिलहाल इंतजाम कर दिया गया. मेगा फूड पार्क को बाढ़ से सुरक्षित करने के लिए बैरियर तैयार किए गए हैं. यूपीसीडा ने करीब 50 लाख की रकम बाढ़ निरोधक कार्य पर खर्च की है. हालांकि बाढ़ रोकने को किच्छा नदी पर स्थाई तटबंध का निर्माण होना अभी बाकी है.

बहेड़ी के मुड़िया मुकर्रमपुर में 250 एकड़ जमीन में मेगा फूड पार्क विकसित किया गया है. मेगा फूड पार्क में करीब 80 कंपनियों ने यूनिट लगाने के लिए भूखंड खरीदे हैं. डेयरी क्राफ्ट के प्रतिनिधि ने मेगा फूड पार्क में किच्छा नदी की बाढ़ का पानी घुसने का मुद्दा अधिकारियों के सामने उठाया था. उसके बाद 25 मीटर चौड़े और 27 सौ मीटर लंबे तटबंध के निर्माण पर सहमति बनी. यूपीसीडा ने करीब 11 करोड़ का बजट भी सिंचाई विभाग को जारी कर दिया. तटबंध की प्रस्तावित जमीन की क्रय करने में कुछ दिक्कतें आ रही हैं. यूपीसीडा ने बाढ़ की खतरे को देखते हुए बरसात से पहले ही मेगा फूड पार्क में बाढ़ निरोधक कार्य करा दिया. सिंचाई विभाग को यूपीसीडा ने करीब 50 लाख का बजट बाढ़ निरोधक काम करने के लिए दिया. सिंचाई विभाग ने मेगा फूड पार्क में बाढ़ का पानी घुसने से रोकने के लिए बैरियर बनाए हैं. पत्थर-बालू और दूसरी सामग्री का उपयोग किया गया है.

मेगा फूड पार्क में किच्छा नदी की बाढ़ का पानी रोकने के लिए निरोधक कार्य कर दिया गया है. बाढ़ का पानी अब मेगा फूड पार्क में नहीं जा सकेगा. तटबंध बनने के बाद स्थाई इंतजाम हो जाएगा.

-अमित किशोर, एई, बाढ़ खंड

 

 

बरेली न्यूज़ डेस्क

Share this story