Samachar Nama
×

Bareilly  दीवान के पुत्र की सड़क हादसे में मौत, साथी भर्ती

उत्तर प्रदेश के सीतापुर में एक अनियंत्रित डीसीएम ठेले और ई रिक्शा को टक्कर मारते हुए घुस गया। इस भीषण हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई।  सीतापुर के शहर के क्षेत्राधिकारी सुशील सिंह ने बताया कि देर रात तेज रफ्तर डीसीएम वाहन ने वहां पर खड़े आइसक्रीम ठेले और ई-रिक्शा को टक्कर मारी दी। इस हादसे में तीन की मौके पर ही मौत हो गई। अन्य कई लोग लोग घायल हो गए है।  मौके पर पहुंची पुलिस ने तुरंत डीसीएम वाहन चालक और वाहन को कब्जे में ले लिया गया। घायलों को अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।  वहीं नाले में गिरने से कई लोग बुरी तरह घायल हुए हैं। सभी का उपचार जारी है।  स्थानीय लोगों के अनुसार क्षेत्र के बस अड्डे चौराहे पर देर रात एक अनियंत्रित डीसीएम ने ई-रिक्शा को टक्कर मार दी। टक्कर लगने से सवारियां जमीन पर गिर गईं। पास में ही शहर कोतवाली के ठीकरपुरवा निवासी आकाश आइसक्रीम का ठेला लगाए हुए था। टक्कर लगने से आकाश और ई रिक्शा में सवार एक युवक पास में बने नाले में गिर गये। इस हादसे में तीन की मौत हो गई है।

उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क   नैनी कोतवाली क्षेत्र के इंदलपुर रोड पर ढाबा से खाना खाकर लौट रहे मोटरसाइकिल सवार दो युवक अनियंत्रित होकर पुलिस बैरिकेडिंग से भिड़ गए. जिसमें दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस घायलों को पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चाका ले गई, हालत नाजुक होने पर उन्हें एसआरएन में भर्ती कराया. जहां इलाज के दौरान एक युवक की मौत हो गई जबकि दूसरे का इलाज चल रहा है.

मूलत: चौबेपुर, बनारस के रहने वाले संजय कुमार पीएसी कॉलोनी नैनी में रहते हैं. संजय धूमनगंज थाने में दीवान के पद पर तैनात हैं. वर्तमान में वह मेला ड्यूटी कर रहे हैं. संजय का बेटा सौरभ कुमार (25)  देर रात बाइक से रीवा रोड स्थित एक ढाबे से खाना खाकर लौट रहा था. वह इंदलपुर के पास मेले के लिए लगी बैरिकेडिंग से टकरा गया. जिसमें सौरभ और उसका दोस्त तुषार गंभीर रूप से घायल हो गया. सौरभ की हालत ज्यादा नाजुक होने पर उसे स्वरूपरानी नेहरू चिकित्सालय पहुंचाया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. इंस्पेक्टर नैनी वैभव सिंह ने बताया कि इंदलपुर के पास बाइक अनियंत्रित होकर टकरा गई. जिसमें सौरभ की मौत हो गई.

 

अनंत ने किया आत्मसमर्पण सोनू कुमार गिरफ्तार

मोकामा के पंचमहला में को फायरिंग मामले में पूर्व विधायक अनंत सिंह ने  बाढ़ कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया. वहीं सोनू-मोनू गैंग के सरगना सोनू कुमार को पुलिस ने जलालपुर रेलवे हाल्ट के पास से गिरफ्तार कर लिया. अनंत सिंह के खिलाफ सोनू सिंह की मां उर्मिला सिन्हा की शिकायत पर आर्म्स ऐक्ट में नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी. बाढ़ के अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी राजीव रंजन के कोर्ट ने अनंत सिंह को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में बेऊर जेल भेज दिया.

मोकामा में तीन दिनों से चल रही तनातनी के बीच पुलिस ने दर्ज मामले में पूर्व विधायक अनंत कुमार सिंह की गिरफ्तारी को लेकर वारंट प्रक्रिया शुरू की थी.

इसके बाद अनंत सिंह अधिवक्ता के साथ बाढ़ न्यायालय परिसर पहुंचे और सरेंडर कर दिया. कहा, उम्मीद है उनके साथ इंसाफ होगा. दूसरी तरफ सोनू-मोनू गिरोह के सोनू कुमार को भी पुलिस सुरक्षा व्यवस्था में देर शाम बाढ़ कोर्ट में पेश किया गया. इस दौरान पुलिस ने काफी देर तक को हुई गोलीबारी को लेकर सोनू से पूछताछ की.

 

बरेली न्यूज़ डेस्क

Share this story