उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क जीपी श्रीवास्तव मेमोरियल नेशनल रैंकिंग अंडर-16 टेनिस चैंपियनशिप सीरीज में को सिद्धि सिंह ने बालिका वर्ग में दोहरा खिताब जीता था तो बालक वर्ग में यह उपलब्धि अभ्युदय सिंह ने हासिल की. उन्होंने सिद्धि की ही तरह एकल और युगल, दोनों स्पर्धा में चैंपियन होने का गौरव प्राप्त किया. जिला टेनिस संघ के तत्वावधान में चैंपियनशिप मेजर रंजीत सिंह स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स स्थित केपी टेनिस अकादमी में आयोजित की गई.
उत्तर प्रदेश के अभ्युदय ने एकल फाइनल में कर्नाटक के निहार सुरेश कुमार को 6-1, 6-1 से पराजित किया. युगल फाइनल में अभ्युदय ने कौस्तुभ के साथ खेलते हुए अर्जुन शर्मा और निहार सुरेश कुमार की जोड़ी पर 7-5, 6-2 से विजय पाई.
समापन समारोह के मुख्य अतिथि डीसीपी क्राइम सिद्धार्थ शंकर मीणा और विशिष्ट अतिथि सीमा श्रीवास्तव एवं अंकित राज रहे.
जिला टेनिस संघ के अध्यक्ष डॉक्टर शरद जैन ने समारोह की अध्यक्षता की. संघ के सचिव ऋषि शर्मा ने अतिथियों का स्वागत और केपी इंटर कॉलेज के खेल अध्यापक उमेश खरे ने समारोह का संचालन किया. इस मौके पर पुष्पा श्रीवास्तव, अर्शी परवीन, सनी पांडेय, हरप्रीत सिंह, अविरल शर्मा आदि मौजूद रहे.
डॉ. केपी जायसवाल इंटर कॉलेज ने बाजी मारी
डॉ. केपी जायसवाल इंटर कॉलेज ने जनपदीय शिक्षक वॉलीबाल प्रतियोगिता के फाइनल में अग्रसेन इंटर कॉलेज को 25-21, 26-24, 25-09 से हराया. अग्रसेन कॉलेज ने राम प्रताप इंटर कॉलेज सिरसा और जायसवाल कॉलेज ने लाला मनमोहन दास इंटर कॉलेज झूंसी को हराकर खिताबी दौर में स्थान बनाया था.
उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि भाजपा नेता पदुम जायसवाल और विशिष्ट अतिथि एमएलसी डॉ. मान सिंह यादव रहे. समापन में मुख्य अतिथि डीआईओएस-2 रमेश तिवारी और विशिष्ट अतिथि एसके जायसवाल सभा के महामंत्री सुनील जायसवाल एवं कुलभास्कर इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य पी. सिंह रहे. मो. आफताब खान, अजय सिंह, सूर्य प्रकाश, डॉ. एसपी सिंह पटेल, डॉ. आरसी यादव, नागेंद्र यादव, रंजीत प्रसाद, वीबी राम, विनय तिवारी, अश्विनी कुमार, शिव कुमार सिंह, एसके दुबे, विनोद कुमार, ज्ञान प्रकाश, अभिषेक सिंह ने खेल में प्रतिभाग किया. प्रतियोगिता के संयोजक श्याम मोहन जायसवाल ने सभी का आभार जताया.
बरेली न्यूज़ डेस्क