Samachar Nama
×

Alwar शिक्षक क्लास में सोता मिला, 6 ड्यूटी से नदारद मिले, ग्रामीणों ने जताया आक्रोश

Alwar शिक्षक क्लास में सोता मिला, 6 ड्यूटी से नदारद मिले, ग्रामीणों ने जताया आक्रोश

राजस्थान न्यूज़ डेस्क  कस्बे के राजकीय वरिष्ठ उपाध्याय संस्कृत विद्यालय में स्कूल समय में एक शिक्षक सोता हुआ तथा कई अन्य ड्यूटी से नदारद मिले। इसे लेकर ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त हो गया। उन्होंने स्कूल प्रधानाध्यापक से कार्रवाई की मांग की।

प्रधानाध्यापक ने शिक्षक को पाबंद करते हुए भविष्य में एेसी घटना नहीं होने देने की बात कहकर ग्रामीणों को संतुष्ट किया। दरअसल सोमवार को कस्बा निवासी दिनेश जाट व ग्रामीण नरेंद्र सिंह, पूर्व उपसरपंच भवानीशंकर सैनी दोपहर में विद्यालय पहुंचे। यहां एक शिक्षक राजीव जैन सोता हुआ मिला। ग्रामीणों ने उसकी फोटो कैमरे में कैद कर ली। इसके बाद संस्था प्रधान को शिकायत की। इस पर शिक्षक और प्रधानाध्यापक से जवाब देते नहीं बना। ग्रामीणों ने स्कूल के 310 विद्यार्थियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ बताते हुए इस पर रोष जताया। संस्था प्रधान सतीश गुप्ता राष्ट्रपति से सम्मानित है, जबकि स्कूल में प्रबंधन के नाम पर बेहद खराब स्थिति है। अभिभावकों ने कार्रवाई की मांग की। मामले में संस्था प्रधान सतीश गुप्ता ने बताया शिक्षक को भविष्य के लिए पाबन्द कर दिया है आगे ऐसी गलती मिली तो कार्रवाई की जाएगी।
आधा स्टाफ नदारद था : अभिभावकों ने अन्य शिक्षकों की भी जानकारी ली तो पता चला कि 11 में से करीब 5 शिक्षक नदारद थे। इसके चलते बच्चे भी इधर-उधर खेलते हुए नजर आए। बच्चों का कहना था कि 8 पीरियड में मात्र 2 में ही पढ़ाई होती है
अलवर न्यूज़ डेस्क  

Share this story