Samachar Nama
×

Alwar अलवर जिले में नागल लाखा प्रकरण के आरोपी गिरफ्तार
 

Alwar अलवर जिले में नागल लाखा प्रकरण के आरोपी गिरफ्तार

राजस्थान न्यूज डेस्क,  पांच माह पूर्व बानसूर के नंगल लाखा में सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटाने गई राजस्व टीम पर जानलेवा हमला करने के आरोप में पुलिस ने फरार चल रहे एक महिला व दो युवकों को गिरफ्तार किया है. हाईकोर्ट।

बानसूर डीएसपी मृत्युंजय मिश्रा ने बताया कि 5 माह पूर्व हाईकोर्ट के आदेश पर ग्राम नंगल लाखा में सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटाने गई राजस्व टीम पर जानलेवा हमला हुआ था. जिसमें तहसीलदार समेत पुलिस प्रशासन के कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। जिसमें पटवारी अतुल यादव का पैर टूट गया। जिसमें कुल 26 आरोपी हैं। जिसमें कुछ आरोपितों को पुलिस पहले भी गिरफ्तार कर चुकी है। घटना के वक्त से ही फरार पूर्व सरपंच हरदान सिंह के बेटे अनिल मेघवाल और सुनील मेघवाल समेत बहू सुमन को गिरफ्तार कर लिया गया है. डीएसपी ने कहा कि बाकी आरोपियों के स्टैंडिंग वारंट जारी हैं, उन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

बता दें कि आरोपित की गिरफ्तारी की मांग को लेकर राजस्व परिषद के सदस्य 25 जुलाई से कार्य का बहिष्कार कर एसडीएम कार्यालय पर धरना दे रहे हैं. 

अलवर न्यूज डेस्क!!!
 

Share this story