Samachar Nama
×

Allahabad खेरेश्वर चौराहे पर दो ट्रकों में भिड़ंत, जाम,गुवाहाटी से स्क्रैप लादकर पंजाब जा रहे ट्रक में तेज रफ्तार ट्रक ने मारी टक्कर

Aasam एंबुलेंस और टेंपो की भिड़ंत में चार की मौत, दूसरे हादसे में गई दो लोगों की जान, नौ घायल

उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क  खेरेश्वर चौराहे पर  तड़के स्क्रैप लेकर जा रहे ट्रक में बेकाबू ट्रक ने जोरदार टक्कर मार ली. टक्कर लगने से ट्रक में लदा स्क्रैक 20 मीटर तक फैल गया. हादसे के बाद चौराहे पर जाम लग गया. पुलिस ने जेसीबी मशीन से स्क्रैप व क्षतिग्रस्त ट्रक को हटवाकर आवागमन सुचारू कराया.

पंजाब के जिला संगरुर के गांव लड्डाकोठी निवासी गर्सेव सिंह ट्रक चालक है. गर्सेव ने बताया कि वह आने साथी सतनाम के साथ गुवाहाटी से ट्रक में स्क्रैप लादकर पंजाब जा रहा था.  तड़के खेरेश्वर चौराहे को पार करते समय खैर की तरफ से तेज रफ्तार में आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी. टक्कर इतनी तेज थी कि तेज आवाज के साथ स्क्रैप करीब 20 मीटर तक उछलकर फैल गई. हादसे में ट्रक क्षतिग्रस्त हुआ है. हादसे के बाद मौके पर भीड़ इकट्ठा हो गई. सड़क पर मलबा फैला होने के कारण जाम लग गया. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने जेसीबी मशीन की मदद से ट्रक के मलबे और स्क्रैप को सड़क से हटवाकर यातायात सुचारू कराया. हादसे के बाद ट्रक का आरोपी चालक फरार हो गया. गर्सेव ने बताया कि हादसे के बारे में उसने पंजाब में अपने परिजनों को जानकारी दी है. गनीमत रही कि चालक और उसके साथी को चोट नहीं आई.

यातायात तीन घंटे में सुचारू

ट्रक चालक गर्सेव ने बताया कि टक्कर मारने वाले ट्रक की स्पीड इतनी तेज थी कि स्क्रैप लेकर जा रहे ट्रक के परखच्चे उड़ गए. यदि रोड पर डिवाइडर नहीं होता तो अन्य वाहन भी इसकी चपेट में आ सकते थे. स्क्रैप सड़क पर फैलने और ट्रक बुरी तरह क्षतिग्रस्त होने से यातायात बाधित हुआ. जेसीबी मशीन की मदद से मलबा हटाने में काफी समय लगा. करीब तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद स्क्रैप और क्षतिग्रस्त ट्रक को हटवाकर यातायात सुचारू कराया जा सका.

ऑटो ने कार में टक्कर मारी, हंगामा

जीटी रोड स्थित जवाहर पार्क के समीप ऑटो में लगे लोहे की एंगल कार के बंफर में फंस जाने के चलते कार क्षतिग्रस्त हो गई. हादसे के बाद मौके पर आसपास के लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई.  की दोपहर में पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष गिरीश मोहन गुप्ता की कार पंत चौराहे की ओर जा रही थी. जैसे ही कर जवाहर पार्क के समय पहुंची इस दौरान बराबर होकर निकल रहे ऑटो में लग रही लोहे की एंगल कार के बंपर में फंस गई जिसके चलते वह टूट गया. इस दौरान घटना को लेकर मौके पर लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई और काफी देर के बाद मामला शांत हुआ.

 

 

इलाहाबाद न्यूज़ डेस्क

Share this story