
उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क विवाहिता ने बीमारी से तंग आकर फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. जानकारी होने पर घर में कोहराम मच गया.
बजरिया गली में रहने वाले मनीष कुमार की 27 वर्षीय पत्नी कुंती देवी दोपहर घर पर थी पति दुकान पर चला गया था. मौका पाकर वह फांसी के फंदे पर लटक गई. पति खाना खाने घर आया तो दरवाजा अंदर से बंद था, छह महीने का मासूम बेटा रो रहा था. दरवाजा खटखटाने पर नही खुला तो पड़ोसी के घर से झांककर पत्नी को फंदे पर लटका देखकर शोर मचाया. सूचना पर थाना प्रभारी विक्रम सिंह चौहान फोर्स तथा फॉरेसिंक टीम के साथ आए, टीम ने नमूने एकत्रित किए फोर्स ने शव को फंदे से उतरवाकर कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. छानबीन होने पर पता चला की मृतिका की शादी 27 अप्रैल 2021भरथना क्षेत्र में गांव आलमपुर बिवोली से हुई थी . बेटी की मौत की खबर मिलते ही मायके के लोग रोते बिलखते आ गए. सीओ सिटी रामगोपाल शर्मा ने भी मौके पर आकर छानबीन की. उन्होंने बताया कि मृतिका मानसिक रूप से परेशान थी, उसका इलाज चल रहा था. पहले मायके में भी खुदकुशी करने की कोशिश कर चुकी थी.मृतिका अपने पीछे दो बेटे सत्यम ढाई साल और छह महीने के अयान के साथ पति को रोते बिलखते छोड़ गई है.
कीटनाशक खाने से किशोरी की मौत
चार दिन पहले कीटनाशक दबाई पीने वाली किशोरी ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. इकदिल इलाके में गांव बैसोली घाट केरहने वाले मान सिंह की 17 वर्षीय बेटी कुमकुम ने दोपहर बाद खेत पर आलू में छिड़काव के दौरान खेत पर रखी कीटनाशक दवा को गलती से पीलीया था. हालात बिगड़ने पर परिजन उसे बेहोशी की हालत में जिला अस्पताल ले गए वहां डॉक्टरों ने हालात गंभीर देख उसे सैफई यूनिवर्सिटी मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया था . वहां इलाज के दौरान देर शाम को किशोरी ने दम तोड़ दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया.
इलाहाबाद न्यूज़ डेस्क