
उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क स्थानीय जिमनास्ट देवांश गौतम ने प्रदेशीय सब जूनियर (अंडर-14) जिमनास्टिक्स प्रतियोगिता में तिहरी सफलता अर्जित की. पहले दिन फ्लोर एक्सरसाइज में अव्वल रहे देवांश ने बाद में स्टील रिंग और हॉरिजेंटल बार में भी पहला स्थान प्राप्त किया. तीन दिवसीय यह प्रतियोगिता बीएचएस परिसर स्थित जिमनास्टिक्स हाल में आयोजित की गई.
समापन समारोह के मुख्य अतिथि अर्जुन अवार्डी जिमनास्ट आशीष कुमार रहे. क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी प्रेम कुमार और क्रीड़ा अधिकारी संदीप गुप्ता ने उनका स्वागत किया. पूर्व बास्केटबाल खिलाड़ी आरएस बेदी, उप क्रीड़ा अधिकारी अरविंद सोनकर, रंजीत यादव, मनीष गुप्ता, सत्येंद्र सिंह, आशीष यादव, प्रवीण कुमार, श्रेया सिंह, काजल पासवान, ज्योति, निर्मला देवी, राजेश यादव, राजा बाबू, अंकित त्रिपाठी, रविकांत आदि मौजूद रहे.
सम्पन्न स्पर्धाओं में क्रमश प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान पाने वालों के नाम इस प्रकार हैं- बालक वर्ग- फ्लोर एक्सरसाइज- देवांश गौतम (प्रयागराज), लव (प्रयागराज), दीपांश गुप्ता (बरेली). पॉमेल हॉर्स- भास्कर प्रताप यादव (प्रयागराज), लव (प्रयागराज), अंशुमन यादव (झांसी). स्टील रिंग- देवांश गौतम (प्रयागराज), लव (प्रयागराज), दीपांशु गुप्ता (बरेली). वॉल्टिंग टेबल- लव (प्रयागराज), वंश सिंह (प्रयागराज), शिवांश (मेरठ). पैरलल बार- लव (प्रयागराज), अर्जुन पटेल (प्रयागराज), दीपांशु गुप्ता (बरेली). हॉरिजेंटल बार- देवांश गौतम (प्रयागराज), प्रखर वर्मा (प्रयागराज), दीपांशु गुप्ता (बरेली).
बालिका वर्ग- वॉल्टिंग टेबल- भव्या गुप्ता (प्रयागराज), सिद्धी भारद्वाज (मेरठ), आराध्या जायसवाल (बरेली). बैलेंसिंग बीम- अद्विता जैन (मेरठ), अदिरा शर्मा (मेरठ), सुहानी पटेल (प्रयागराज). फ्लोर एक्सरसाइज- अद्विता जैन (मेरठ), सिद्धी भारद्वाज (मेरठ), अविका जैन (अलीगढ़). अनईवन बार- सिद्धी भारद्वाज (मेरठ), तारिका वासुदेव (मेरठ), अंशिका सिंह (लखनऊ).
अभिषेक सरन के अर्धशतक पर भारी नौशाद की पारी
विष्णु भगवान पब्लिक स्कूल ने प्रथम डॉ. डीएन तिवारी स्मृति टी-20 वेटरन क्रिकेट प्रतियोगिता में इलाहाबाद मेडिकल एसोसिएशन को सात विकेट से हराया. विष्णु भगवान पब्लिक स्कूल मैदान पर इलाहाबाद मेडिकल एसोसिएशन ने 186 रन (अभिषेक सरन 65, निशांत 33 नाबाद, अभिनीत तिवारी 29, आशीष सिंह 2/27, राजू नटेशन 1/14, सुशील ओझा 1/32) बनाए. जवाब में विष्णु भगवान पब्लिक स्कूल ने तीन विकेट पर 187 रन (नौशाद अहमद 89 नाबाद, सलमान मसूद 25, मनोज कुमार 23 रिटायर्ड हर्ट, सुभाष चंद्र 3/37) बना लिए. नौशाद को पूर्व क्रिकेटर आलोक सिंह ने मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया. मैच में मोहम्मद आरिफ एवं हितेश श्रीवास्तव अंपायर और मोहम्मद नबी स्कोरर रहे.
इलाहाबाद न्यूज़ डेस्क