Samachar Nama
×

Allahabad युवक का मिला रक्तरंजित शव, मेजा के धरमपुर गांव की घटना

Ranchi बोकारो के समीर कुमार की कोयंबटूर में मौत: शव लेकर राजभवन पहुंचे परिजन

उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क   मेजा थाना क्षेत्र के धरमपुर स्थित चपौर मजरा में  रात युवक आशीष बिंद का खून से लथपथ शव मिलने से सनसनी फैल गई. परिजनों ने हत्या कर शव फेंके जाने का आरोप लगया है. घटनास्थल पर पुलिस व फॉरेंसिक टीम ने जांच की. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. आशीष की मौत से परिजनों में कोहराम मचा रहा.

धरमपुर स्थित चपौर मजरा के दिवंगत शिवशंकर बिंद का बेटा 30 वर्षीय आशीष  की रात शौच के लिए घर से निकला था. काफी देर बाद भी नहीं लौटने पर परिजनों ने तलाश शुरू की. लगभग दो घंटे बाद घर से करीब 300 मीटर दूर खेत में आशीष का खून से लथपथ शव मिला. पत्नी व दो छोटे बच्चों सहित परिवार के अन्य सदस्य रो-रोकर बेहाल हैं. घटनास्थल पर थाना प्रभारी राजेश उपाध्याय व जेवनियां चौकी प्रभारी मनोज कुमार पहुंचे. वहीं  की सुबह क्राइम ब्रांच की टीम के साथ एसीपी मेजा रवि कुमार ने मृतक के परिजनों से पूछताछ की. ग्राम प्रधान प्रतिनिधि विनोद मिश्र ने एसीपी से घटना का जल्द खुलासा करने की मांग की. मेजा थाना प्रभारी राजेश उपाध्याय ने बताया कि मृतक के परिजनों ने अज्ञात के खिलाफ हत्या कर शव फेंके जाने की तहरीर दी है. मुकदमा दर्ज कर घटना की जांच की जा रही है.

आर्केस्ट्रा की कमाई ही थी भरण-पोषण का जरिया

आशीष बिंद पिता के निधन के बाद परिवार का एकमात्र कमाऊ सदस्य था. वह आर्केस्ट्रा का संचालन करता था. घर में बूढ़ी दादी, पत्नी, छोटा भाई और उसके दो बच्चे हैं. ग्रामीणों के अनुसार आशीष सरल स्वभाव का हंसमुख युवक था. किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी. पुलिस हत्या के कारणों की तलाश में जुटी है.

पांच वर्ष पहले पिता पर हुआ था जानलेवा हमला

आशीष बिंद के पिता शिव शंकर बिंद उर्फ पप्पू पर पांच वर्ष पहले जानलेवा हमला हुआ था. हमलावरों ने उन्हें मृत समझकर छोड़ दिया था. इलाज के बाद शिवशंकर बिंद की जान बच गई थी. लगभग दो वर्ष बाद शिवशंकर बिंद का निधन हो गया.

 

 

इलाहाबाद न्यूज़ डेस्क

Share this story