उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क महानगर के सासनीगेट क्षेत्र के पला रोड के अवतार नगर में घर के बाहर चल रहे मेले में युवक ने एक किशोरी का हाथ पकड़कर उसे खींचने की कोशिश की. विरोध पर किशोरी के घर पर पथराव कर दिया. इस मामले में पुलिस को शिकायत देते हुए पीड़ित ने बताया कि उसका दूध का व्यापार है. मोहल्ले में मेला लगा हुआ है. शाम करीब आठ बजे उनकी बेटी पशुओं को पानी पिलाने गई थी. तभी एक युवक वहां घुस आया और बेटी का हाथ पकड़कर उससे खींचतान करने लगा. बेटी के विरोध करने व शोर मचाने पर जब उसकी मां उसे बचाने पहुंची तो आरोपी युवक ने फोन कर अपने 15-20 साथियों को बुलाकर पथराव कर दिया. सूचना पर पुलिस के आने पर आरोपी धमकाकर भाग गए. इसके बाद फिर मारपीट भी की. मगर पुलिस में शिकायत के बाद भी अब धमकियां दे रहे हैं. मगर थाना पुलिस के अनुसार इस संबंध में तहरीर नहीं मिली है. फिर भी शिकायत को दिखवाया जा रहा है.
ससुराल में बेटे को देखने आए युवक को पीटा
मोहल्ला भुजपुरा में को ससुराल में बेटे को देखने आए युवक के साथ ससुरालियों ने मारपीट कर दी. पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. भुजपुरा निवासी इरफान ने थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा है कि वह पूणे ( महाराष्ट्र ) में ठेकेदारी का काम करता है. उसका निकाह शकीना पुत्री राजू निवासी मुल्लापाडा से करीब डेढ़ साल पहले हुआ था. एक माह पहले पत्नी ने बेटे को जन्म दिया. दोपहर वह अपनी ससुराल पहुंचा तो पत्नी शकीना, ससुर राजू, साले समीर ने गाली-गलौज करना शुरू कर दिया. विरोध करने पर मारपीट कर दी. अचेत होने पर उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
इलाहाबाद न्यूज़ डेस्क