![में शिक्षा के क्षेत्र में स्कूल व कॉलेज से लेकर विश्वविद्यालय तक की संख्या में बढ़ोतरी हुई](https://samacharnama.com/static/c1e/client/79965/uploaded/40f47b86fab38b03b920532df1174ac0.jpg?width=730&height=480&resizemode=4)
उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क क्षेत्र के गौमत चौराहा स्थित श्री बांके बिहारी एजुकेशन ट्रस्ट खैर के जाली दस्तावेज बनाकर स्कूल के अभिभावकों से अवैध धन की वसूली करने के आरोप में नौ नामजद व दस अज्ञात के खिलाफ धोखाधड़ी व अमानत में खयानत करने, जाली दस्तावेज तैयार करने आदि धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया है.
मोहल्ला शिकरवार निवासी राजेश कुमार गोयल के मुताबिक श्रीबांके बिहारी एजुकेशन ट्रस्ट के द्वारा संचालित दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल के तहत बच्चों को शिक्षा दी जाती है. पूर्व में 28 अक्टूबर 2015 के उक्त ट्रस्ट को बनाया गया था जिसमें करीब छ: लोग बायलोज के हिसाब से सदस्य होते हैं. 18 जून 2024 को ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष अजय अग्रवाल निवासी मोहल्ला गौतमान कस्बा खैर ने उक्त ट्रस्ट से कोषाध्यक्ष पद व फाउंडर ट्रस्टी व सदस्य पद से अपना इस्तीफा ट्रस्ट के अध्यक्ष को दे दिया था. जिसको 20 जून को बोर्ड की मीटिंग में रेजुलेशन पास हुआ कि रिक्त कोषाध्यक्ष पद पर विशन चंद गोयल को ट्रस्ट का नया कोषाध्यक्ष बना दिया गया. इस प्रकार वर्तमान में उक्त ट्रस्ट के पांच ट्रस्टी हैं. आरोप है कि पूर्व ट्रस्टी अजय अग्रवाल की नीयत में बिगड़ गई. फर्जी कागजों के सहारे ट्रस्ट की संपत्ति को हडपने की नीयत से एक फर्जी घोषणा पत्र 28 अगस्त को उक्ट ट्रस्ट बावत सब रजिट्रार कार्यालय खैर में सांठ गांठ कर पंजीकृत करा दिया है. जिसमें अजय अग्रवाल ने उक्त ट्रस्ट की एक फर्जी बैठक दिखाई है. जिसकी अध्यक्षता अशोक कुमार अग्रवाल द्वारा किया जाना बताया है. अशोक कुमार अग्रवाल ट्रस्ट के न तो कभी पदाधिकारी व न कभी सदस्य रहे हैं. पीड़ित राजेश को हानि पहुंचाने की नीयत से अजय अग्रवाल ने फर्जी रूप से ट्रस्ट की फाउंडर ट्रस्टी अंजू गोयल का फर्जी इस्तीफा दिखाकर पीड़ित राजेश कुमार गोयल को अध्यक्ष पद से हटाकर कोषाध्यक्ष पद पर दिखा दिया है. फर्जी दस्तावेज में अशोक कुमार अग्रवाल निवासी मोहल्ला नई बस्ती कस्बा खैर, उमेश चंद अग्रवाल, संगीता अग्रवाल, मुकुल गोयल, मनोज गोयल, निशी गोयल, ऋषभ अग्रवाल, ललित कुमार सहित दस अन्य व्यक्ति फर्जी रूप से ट्रस्टी में जोडे़ गए हैं. सभी उक्त व्यक्तियों की साजिश है. आरोपी अजय अग्रवाल ने पीड़ित के स्कूल के कुछ अभिभावकों एवं अन्य व्यक्तियों से अपने आप को ट्रस्ट का पदाधिकारी बताकर फर्जी रूप से अवैध धन की वसूली की है. उक्त फर्जी दस्तावेज कूट रचित हैं. इस फर्जी दस्तावेज को तैयार करने के पीछे एक मात्र उद्देश्य विवाद पैदाकर लोगों के साथ धोखा कर अवैध धन की वसूली करना व स्कूल की छवि धूमिल करना है. कोतवाली पुलिस ने एसपी देहात के आदेश पर नौ नामजद व दस अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है. इंस्पेक्टर खैर ने इस मुकदमे की पुष्टि की है.
इलाहाबाद न्यूज़ डेस्क