Samachar Nama
×

Aligarh  जवां में सड़क हादसे में भतीजे की मौत, चाचा घायल

उत्तर प्रदेश के सीतापुर में एक अनियंत्रित डीसीएम ठेले और ई रिक्शा को टक्कर मारते हुए घुस गया। इस भीषण हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई।  सीतापुर के शहर के क्षेत्राधिकारी सुशील सिंह ने बताया कि देर रात तेज रफ्तर डीसीएम वाहन ने वहां पर खड़े आइसक्रीम ठेले और ई-रिक्शा को टक्कर मारी दी। इस हादसे में तीन की मौके पर ही मौत हो गई। अन्य कई लोग लोग घायल हो गए है।  मौके पर पहुंची पुलिस ने तुरंत डीसीएम वाहन चालक और वाहन को कब्जे में ले लिया गया। घायलों को अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।  वहीं नाले में गिरने से कई लोग बुरी तरह घायल हुए हैं। सभी का उपचार जारी है।  स्थानीय लोगों के अनुसार क्षेत्र के बस अड्डे चौराहे पर देर रात एक अनियंत्रित डीसीएम ने ई-रिक्शा को टक्कर मार दी। टक्कर लगने से सवारियां जमीन पर गिर गईं। पास में ही शहर कोतवाली के ठीकरपुरवा निवासी आकाश आइसक्रीम का ठेला लगाए हुए था। टक्कर लगने से आकाश और ई रिक्शा में सवार एक युवक पास में बने नाले में गिर गये। इस हादसे में तीन की मौत हो गई है।

उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क  जवां थाना क्षेत्र के कासिमपुर रोड पर एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवार चाचा-भतीजे को रौंद दिया. घटना में भतीजे की मौत हो गई. चाचा गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना की सूचना पर पहुंची जवां पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

मामला थाना जवां के कासिमपुर रोड का है. 25 वर्षीय हिमांशु पुत्र अशोक कुमार निवासी जलालपुर थाना रोरावर अपने चाचा ब्रजेश कुमार के साथ बाइक पर सवार होकर रिश्तेदारी से लौट रहा था. तभी जैसे ही वह कासिमपुर मार्ग पर आए तो किसी अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी. टक्कर लगने से बाइक सवार चाचा-भतीजा दोनों लोग घायल हो गए. जिसकी सूचना किसी राहगीर ने पुलिस को दी .

सूचना मिलने पर थाना जवां प्रभारी हेमंत मावी मौके पर पहुंच गए और घायलों को अस्पताल के लिए भिजवा दिया. जहां इलाज के दौरान हिमांशु की मौत हो गई जबकि उसके चाचा ब्रजेश कुमार का अभी अस्पताल में इलाज चल रहा है. पुलिस का कहना है कि अभी तक कोई मामला दर्ज नहीं हुआ है जैसे ही तहरीर मिलेगी आगे की कार्यवाही की जाएगी.

सड़क हादसे में घायल हुए किशोर की गई जान

नेशनल हाईवे पर टोल प्लाजा के निकट एक कार पलट जाने से एक ही परिवार के पांच लोग घायल हो गए थे. सभी घायलों को परिजनों ने इलाज के लिए अलीगढ के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया था.  की सुबह गांव दभा निवासी 16 वर्षीय अभिषेक ने उपचार के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया. अभिषेक अपने पिता का इकलौता बेटा था. पिता सतेंद्र कुमार गौड की भी 2011 में एन होली के दिन 11 हजार की लाइन की चपेट में आने से मृत्यु हो गई थी. तभी से उसकी बुआ बेबी निवासी मुबारकपुर सिकंदराराऊ दोनों बहन भाई को अपने साथ ले गईं थीं. अभिषेक की मृत्यु से परिवार में कोहराम मच गया है. मरने वाले किशोर ने अपने पीछे 14 वर्षीय बहन भूमि व अन्य परिजनों को रोते बिलखते छोड़ा है. बुआ, ममेरा भाई रवि, रवि की पत्नी कविता व अंजलि का अलीगढ़ के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था.

 

 

अलीगढ़ न्यूज़ डेस्क

Share this story