उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क बन्नादेवी थाना क्षेत्र के एक मोहल्ले में को घर से स्कूल गई चार छात्राएं लापता हो गईं. परिजनों ने अनहोनी की आशंका जताते हुए गुमशुदगी दर्ज करा दी. पुलिस ने चारों छात्राओं को दिल्ली के एक होटल से बरामद किया है.
एक मोहल्ला निवासी चार किशोरी जीटी रोड स्थित एक स्कूल में कक्षा दसवीं की पढ़ाई कर रही हैं. रोजाना की तरह की सुबह वह घर से स्कूल के लिए निकली थीं, मगर स्कूल नहीं पहुंचीं. शाम तक घर न लौटने पर परिजनों को चिंता होने लगी. परिजनों ने स्कूल में संपर्क किया तो पता चला कि चारों छात्राएं स्कूल ही नहीं आईं. इस पर परिजन सकते में आ गए. पुलिस ने घर से स्कूल तक के सीसीटीवी खंगाले तो एक जगह पर छात्राएं एक साथ जाते हुए दिखाई दीं. पुलिस छात्रा के मोबाइल नबंर की लोकेशन के आधार पर तलाश में लग गई. पुलिस ने दिल्ली के एक होटल से चारों छात्राओं को बरामद कर लिया. थाना प्रभारी पंकज मिश्रा ने बताया कि लापता छात्राओं को दिल्ली से बरामद किया गया है. वह किसके साथ गईं. यह पूछताछ के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा. अब तक की पूछताछ में यही पता लगा है कि चारों छात्राएं घर से घूमने को गई थीं. पुलिस टीम चारों छात्राओं को लेकर आ रही है.
तमंचे की बट से युवक का सिर फोड़ा, केस
महुआखेड़ा थाना क्षेत्र सांगवान सिटी रोड पर दो हमलावरों ने तमंचे की बट से युवक का सिर फोड़ दिया. पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है.
एटा चुंगी निवासी पवन कुमार ने थाने में दर्ज कराए मुकदमे में कहा है कि वह 23 दिसंबर को खेम सिंह के साथ सांगवान सिटी की ओर जा रहा था. रास्ते में दो युवक मिल गए. एक का नाम हेमंत निवासी अतरौली है. आरोपियों ने रोककर पूछा कि कहां जा रहे हो. तभी आरोपियों ने गालीगलौज कर दी. विरोध करने पर तमंचा निकालकर उसकी बट से प्रहार कर दिया. जिसमें पवन का सिर फट गया. रोका तो ईंट से प्रहार किया.
अलीगढ़ न्यूज़ डेस्क