Samachar Nama
×

Aligarh  मालदीव में गुम हुआ अलीगढ़ का आफताब

Faizabad चालक, परिचालक गायब, 51 को नोटिस,परिवहन निगम अयोध्या डिपो की कार्यवाही तेज

उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क  मालदीव में नौकरी करने वाला अलीगढ़ का आफताब गुम हो गया. पीड़ित परिजनों ने  दिल्ली जाकर भारतीय दूतावास में गुहार लगाई.

नगला पटवारी निवासी जहीर खान का बड़ा बेटा आफताब खान मालदीव में इफ्रू आईलैंड रिजोर्ट में मार्च-2024 से शैफ (सीडीपी) के पद पर नौकरी कर रहा है. चार भाई-बहनों में वह सबसे बड़ा है. भाई मुजीद ने बतायाकि दोपहर तीन बजे आफताब से बहन ने मोबाइल पर बात की थी. इसके बाद कोई संपर्क नहीं हुआ. शाम करीब साढ़े पांच बजे रिजोर्ट डिपार्टमेंट से महिला एचआर का फोन आया कि आफताब समुद्र में डूब गया है. उसके साथ एक लड़का परमजीत भी था, वह मिल गया, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन वह अभी बोलने की स्थिति में नहीं है. वहीं आफताब को ढूंढा जा रहा है. यह सुनकर परिजनों के होश उड़ गए. परिजनों के अनुसार रिजोर्ट प्रबंधन से लगातार संपर्क किया जा रहा है लेकिन वह कुछ स्पष्ट नहीं कर रहे हैं. उनके द्वारा पुलिस को सूचना देने के संबंध में कुछ बताया है.

आफताब के भाई मुजीद  दिल्ली में विदेश मंत्रालय पहुंचे. जहां सीपीवी विभाग के अधिकारियों के समक्ष पूरा मामला रखा. जिसके बाद विदेश मंत्रालय की ओर से मालदीव सरकार व भारतीय दूतावास, मालदीव को इस संबंध मे कार्यवाही करने के लिए ई-मेल किया.

 

टाइड-अनटाइड फंड से विकास कार्य कराएं

डीएम संजीव रंजन की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट सभागर में नगर निकायों में टाइड व अनटाइड फंड से कराए जाने वाले कार्यों की समीक्षा की गई. डीएम ने कहा कि सभी ईओ प्राप्त धनराशि से विकास व निर्माण कार्य कराएं. कहा कि जल निकासी, शुद्ध पेयजल व साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाए. नागरिकों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं. निर्माण कार्य व अवस्थापना सुविधाओं को पूर्ण कराएं जाए. इस दौरान नगर पालिका परिषद अतरौली, खैर, हरदुआगंज, छर्रा, बेसवां, इगलास, जट्टारी, जलाली, कौड़ियागंज, पिलखना, विजयगढ़, जवां सिकंदरपुर, बरौली, मडराक के कार्यों को स्वीकृति दी.

 

अलीगढ़ न्यूज़ डेस्क

Share this story