Aligarh सौगात :बौनेर पर बनेगा सिक्स लेन फ्लाईओवर,नौरंगाबाद-एटा चुंगी रोड होगा फोरलेन, मिलेगी जाम से निजात

उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क जनपदवासियों के लिए अच्छी खबर है. अलीगढ़ को पीडब्ल्यूडी, सेतु निगम, सीएम ग्रिड व एनएचएआई के स्तर से बड़ी सौगाते मिलने जा रही हैं. जिसके अर्न्तगत बौनेर पर सिक्सलेन फ्लाईओवर, नौरंगाबाद से एटा चुंगी व बौनेर तिराहे तक फोरलेन, एटा चुंगी पर फ्लाइओवर और अलीगढ़-रामघाट कल्याण मार्ग को भी फोरलेन तैयार किया जाना है. इसके लिए शासन स्तर पर व्यय वित्तीय समिति ने प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान कर दी है.
शहर में यातायात जाम बड़ी समस्या है. इसके समाधान के लिए पूर्व कई बार मांग उठ चुकी हैं. वर्तमान में क्वार्सी चौराहे पर लगने वाले जाम से निजात के लिए फ्लाईओवर निर्माणाधीन है. इसके बन जाने से इस रोड पर यातायात की व्यवस्था काफी सुगम होगी. इसी तरह एटा चुंगी चौराहे पर फ्लाईओवर बनने का प्रस्ताव पूर्व में ही जिला स्तर पर तैयार कर शासन को भेजा जा चुका है. करीब 75 करोड़ की लागत से फ्लाईओवर का निर्माण होगा. इसके निर्माण से इस चौराहे पर लगने वाले जाम की समस्या से काफी हद तक निजात मिल सकेगी.
सीएम ग्रिड में नौरंगाबाद रोड होगी फोरलेन
सीएम ग्रिड योजना में शहर में कई मुख्य मार्ग शामिल है. अब इसमें नौरंगाबाद से एटा चुंगी व एटा चुंगी से बौनेर तिराहे तक के मार्ग को भी शामिल किया गया है. यह मार्ग फोरलेन होगा. शासन की व्यय वित्तीय समिति ने इस प्रस्ताव को भी हरी झंडी दे दी है. इस पर करीब 100 करोड़ रूपए का बजट खर्च होगा.
पहले सिक्सलेन फ्लाईओवर का होगा निर्माण
बौनेरे तिराहे पर जिले का पहला सिक्सलेन फ्लाईओवर का निर्माण होगा. यह फ्लाईओवर आगरा-मथुरा बाईपास व कानपुर जीटी रोड से जुड़ेगा. इन फ्लाईओवर का निर्माण एनएचएआई द्वारा कराया जाएगा.
रामघाट रोड 13.600 किमी तक होगा चौड़ीकरण
बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री के प्रस्ताव पर पीडब्ल्यूडी ने द्वारा तैयार रामघाट रोड कल्याण मार्ग के चौड़ीकरण का प्रस्ताव बीते दिनों तैयार कर शासन को भेजा गया था. व्यय वित्तीय समिति के स्तर से इस प्रस्ताव को भी मंजूरी मिल गई है.
एटा चुंगी फ्लाईओवर, नौरंगाबाद रोड के फोरलेन व बौनेर पर सिक्सलेन फ्लाईओवर निर्माण के लिए स्थानीय जनता की मांग पर मुख्यमंत्री को प्रस्ताव दिए गए थे. जिसे ईएफसी (व्यय वित्तीय समिति) द्वारा स्वीकृत कर दिए गए हैं.
अनिल पाराशर, कोल विधायक
अलीगढ़ न्यूज़ डेस्क