Samachar Nama
×

Aligarh इमाम ने दाढ़ी नहीं कटवाई तो पत्नी ने कराया दहेज उत्पीड़न का मुकदमा

Aligarh इमाम ने दाढ़ी नहीं कटवाई तो पत्नी ने कराया दहेज उत्पीड़न का मुकदमा

उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क थाना अकराबाद क्षेत्रांतर्गत मस्जिद के एक इमाम ने पत्नी पर दाढी न कटवाने पर झूठा मुकदमा लिखवाने का आरोप लगाया है। इमाम ने एसएसपी कार्यालय में पत्र देकर न्याय की गुहार लगायी है। कहा कि उसकी पत्नी उसको व परिवार को जान से मारने की धमकी दे रही है। मामले की जांच बैठा दी गई है।


जलालुद्दीन पुत्र मुकद्दमखा निवासी कस्बा पिलखना का निकाह वीना पुत्री इमामुद्दीन ग्राम सत्तरापुर से करीब एक साल पहले हुआ था। वह घर के नजदीक ही एक मस्जिद में इमाम है। शादी के बाद से उसकी पत्नी को पति का दाढी रखना अच्छा नहीं लगता है। पत्नी आये दिन दाढ़ी कटाने की जिद करती थी। इमाम ने अपनी पत्नी को धार्मिक कार्यो का वास्ता देकर कई बार समझाने का प्रयास किया, लेकिन पत्नी मानने को तैयार नहीं हुई। आरोप है कि इमाम ने दाढी नहीं कटवायी तो उसकी पत्नी ने षड्यंत्र के तहत उसके परिवार के खिलाफ तीन तलाक, दहेज एक्ट और परिवार के लोगों पर छेड़छाड़ समेत अन्य धाराओं में झूठा मुकदमा दर्ज करा दिया है। इमाम ने शिकायती पत्र में कहा कि उसके धार्मिक मौलिक अधिकारों का हनन हो रहा है। इमाम थाने में कोई सुनवाई न होने पर एसएसपी कार्यालय पहुंचा था। पीडित की शिकायती पत्र पर जांच बैठा दी गई है।

अलीगढ न्यूज़ डेस्क

Share this story