Samachar Nama
×

Aligarh  कैंसर पीड़ितों की मदद पुनीत कार्य डॉ. जोशी

किडनी मरीजों के डायलिसिस के लिए सदर अस्पताल में पीपीई मोड पर 5 बेड का अत्याधुनिक नेफ्रोप्लस डायलिसिस सेंटर पिछले 1 जुलाई से संचालित है। अत्याधुनिक रूप से बने इस डायलिसिस सेंटर में पीपीएच राशनकार्ड धारियों का डायलिसिस नि:शुल्क किए जाने का प्रावधान है। पीपीएच राशनकार्ड से वंचित लाेगों के लिए 1720 रुपया डायलिसिस शुल्क निर्धारित है। परंतु जागरूकता और प्रचार-प्रसार के अभाव में डायलिसिस कराने बहुत कम मात्रा में मरीज पहुंच रहे हैं। तीन माह में महज 13 लोग ही अब तक यहां डायलिसिस कराए हैं। उसमें 9 पीपीएच राशनकार्ड पर तथा 4 लोग निर्धारित शुल्क जमा कर डायलिसिस कराए हैं। जबकि जिला में 100 से अधिक किडनी के मरीज हैं, जिनको डायलिसिस की आवश्यकता है। ऐसे मरीज जानकारी के अभाव में भागलपुर या पटना जाकर 3 से 4 हजार रुपया खर्च कर डायलिसिस कराते हैं। स्थिति यह है कि पीपीई मोड पर संचालित डायलिसिस सेंटर में कार्यरत 06 कर्मियों का मानदेय, जेनरेटर खर्च, बिजली बिल के अलावा डायलिसिस प्रोसेस में लगने वाले मेडिकल आईटम पर प्रतिमाह लगभग 01 लाख रुपया खर्च नेफ्रोप्लस कंपनी को आ रहा है। जबकि आय 75 हजार रुपया प्रति माह हो रहा है। तीन माह में 13 मरीज डायलिसिस कराए हैं, जिसमे कार्डधारी 9 तथा बिना कार्डधारी 4 मरीज शामिल हैं। कार्डधारी मरीजों के प्रति डायलिसिस 1720 रुपए के हिसाब से राशि कंपनी को सरकार देती है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा सदर अस्पताल में डायलिसिस सेंटर ताे खोल दिया गया परंतु जानकारी तथा प्रचार प्रसार के अभाव में मरीज यहां नहीं पहुंच पा रहे हैं। इधर प्रसिद्ध फिजिशियन डा. के.रंजन बताते हैं कि नाबालिग, बालिग या वृद्ध किसी को भी किडनी की बीमारी हो सकती है। अस्पताल पहुंचने वाले ऐसे मरीज को डायलिसिस के लिए प्रेसक्राइव किया जाता है।  डायलिसिस कराने वाले सभी मरीज को फ्री में दिया जाता है इंजेक्शन सदर अस्पताल स्थित नेफ्रोप्लस डायलिसिस सेंटर में डायलिसिस कराने पहुंचने वाले प्रत्येक मरीज को फ्री में आयरन का इंजेक्शन उपलब्ध कराया जाता है। इसके अलावा मरीज के शरीर में तेजी से ब्लड बनने के लिए इरैथ्रोप्रोटीन इंजेक्शन भी मुफ्त में मुहैया कराया जाता है। जबकि बाजार में इरैथ्रोप्रोटीन इंजेक्शन की कीमत कम से कम 800 रुपया है।  4 बेड निगेटिव एक बेड पॉजिटिव के लिए रिजर्व डायलिसिस वार्ड में 1 बेड हेपेटाइटिस सी या बी से ग्रसित मरीजों के लिए रिजर्व रखा गया है। जबकि 4 बेड निगेटिव मरीजों के लिए है। मरीजों के मनोरंजन के लिए डायलिसिस वार्ड में एलईडी टीवी लगाया गया है। 4 घंटा मरीजों का डायलिसिस के बाद आधा घंटा ऑबर्जेशन में रख कर साढ़े चार घंटा बाद मरीज को घर भेज दिया जाता है।  कम से कम शरीर में होना चाहिए 7 ग्राम हीमोग्लोबिन डायलिसिस कराने पहुंचे मरीज के शरीर में कम से कम 07 ग्राम हिमोग्लोबिन रहना चाहिए, तभी मरीज का डायलिसिस हो सकेगा। 07 ग्राम हिमोग्लोबिन से कम वाले मरीज को शरीर में हिमोग्लोबिन बढ़ा कर डायलिसिस के लिए आने की सलाह वहां मौजूद तकनीशियन या चिकित्सक के द्वारा दी जाती है। किडनी के सीकेडी-5 स्टेज के मरीज को सप्ताह में दो बार डायलिसिस किया जाता है। बता दें कि डायलिसिस के दौरान शरीर के ब्लड को प्यूरीफाइ किया जाता है। विभागीय स्तर पर किया जा रहा है प्रचार प्रसार किडनी बीमारी से ग्रसित मरीज डायलिसिस के लिए सदर अस्पताल पहुंचे, इसके लिए विभागीय स्तर से प्रचार प्रसार किया जा रहा है। पीपीई मोड पर डायलिसिस सेंटर चलाने वाली एजेंसी को भी अपने स्तर से प्रचार प्रसार किए जाने की जरूरत है, ताकि मरीज डायलिसिस सेंटर तक पहुंच सकें। डा-हरेन्द्र कुमार आलोक, सिविल सर्जन, मुंगेर।

उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क  इनरव्हील क्लब ऑफ इलाहाबाद ईस्ट की ओर से  एनसीजेडसीसी के प्रेक्षागृह में कैंसर पीड़ितों की मदद के लिए अरुणिमा पहली किरण उम्मीद की कार्यक्रम का आयोजन किया गया. शुभांरभ मुख्य अतिथि पूर्व सांसद डॉ. रीता बहुगुणा जोशी, विशिष्ट अतिथि पूर्व मुख्य आयकर आयुक्त डॉ. शिखा दरबारी और स्त्रत्त्ी एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ.अमृता चौरिसया ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया.

डॉ. जोशी ने कहा कि कैंसर जैसी घातक बीमारी पीड़ित लोगों की मदद करना एक पुनीत कार्य है, क्योंकि बड़ी संख्या में लोग इलाज कराने में सक्षम नहीं होते. डॉ. दरबारी ने क्लब के सामाजिक सरोकार की सराहना की. डॉ. चौरसिया ने कहा सर्वाइकल कैंसर के टीके लगाने के लिए लोगों को जागरूक किया जाना चाहिए. उन्होंने क्लब की ओर से चलाए जा रहे टीकाकरण अभियान की सराहना की. कथक केंद्र की प्रमुख उर्मिला शर्मा के निर्देशन में सांस्कृतिक कार्यक्रम की मोहक प्रस्तुति की गई. गायक सूर्य कुमार दुबे के म्यूजिकल ग्रुप की ओर से संगीतमय प्रस्तुति की गई.

डॉ. उदय प्रताप सिंह की ओर से अतिथियों को सम्मानित किया गया. क्लब की पूर्व अध्यक्ष पुष्पा गुप्ता और अरुणिमा खरे को श्रद्धांजलि अर्पित की गई. इस मौके पर हुई मिसेज प्रयागराज प्रतियोगिता में राखी जायसवाल विजेता रहीं. प्रथम रनर अप दिव्यानी रस्तोगी और द्वितीय रनर अप नूतन सिंह रहीं. इम मौके पर अध्यक्ष सुधा त्रिपाठी, सचिव ज्योति श्रीवास्तव, सरिता खुराना, श्वेता मित्तल, शिवानी साध, सुमन अग्रवाल, शैलजा मधु, सुषमा अग्रवाल मौजूद रहीं.

साईं क्लब ने फाफामऊ को हराया

साईं क्लब ने अंडर-14 क्रिकेट प्रतियोगिता में फाफामऊ क्लब को 45 रन से हराया. सोरांव स्थित गंगा डिग्री कॉलेज मैदान पर  साईं क्लब ने 143 रन (हर्षित 49, विक्की 38, रमन सिंह 3/29, मोहम्मद नुजैफ 2/23) बनाए. जवाब में फाफामऊ क्लब 98 रन (मोहम्मद नुजैफ 25, आर्यन यादव 13 नाबाद, मोहम्मद साहिल 3/15, वरुण 3/19, पुष्पेंद्र 2/23) ही बना सका. मैच में अजय कुमार एवं नितिन यादव अंपायर और आशीष भारतीय स्कोरर रहे.

 

 

अलीगढ़ न्यूज़ डेस्क

Share this story