Samachar Nama
×

Aligarh  आंकड़ों में न उलझाएं, पात्रों को योजना का लाभ दिलाएं

Gorakhpur जीडीए की छह परियोजनाओं का होगा भौतिक सत्यापन

उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क   कमिश्नरी सभागार में  मंडलायुक्त संगीता सिंह ने विकास कार्यों की समीक्षा की. अफसरों से कहा कि आंकड़ों में नहीं उलझाएं. योजनाओं का लाभ लाभार्थियों तक पहुंचाएं. जलजीवन मिशन योजना में अलीगढ़, हाथरस, एटा व कासगंज की प्रगति खराब मिली, जिस पर नाराजगी जाहिर की. रैंकिंग में सुधार लाने के लिए कार्ययोजना बनाने का मंडलायुक्त ने निर्देश दिए.

विकास कार्यों में माह  में अलीगढ़ 33, हाथरस व कासगंज 30 एवं एटा 19 वें स्थान पर रहा. मंडलायुक्त ने कहा कि जिन विभागों की रैंक खराब है वह सुधार करते हुए ए प्लस और ए में आने के लिए कार्ययोजना तैयार करें. अधिकारियों को निर्देशित किया कि आंकडेबाजी में न फंसते हुए पात्र एवं जरूरतमंदों को लाभान्वित करें. संयुक्त आयुक्त उद्योग बीरेन्द्र कुमार ने बताया कि अलीगढ़ में 276 प्रस्ताव ग्राउण्ड ब्रेकिंग सेरेमनी के लिए तैयार किए गए थे, जिनमें से 253 निवेशकों ने ईकाई स्थापना पर सहमति व्यक्त की है. 203 निवेशक इकाई स्थापित कर रहे हैं. बताया कि हाथरस में कुछ निवेशकों को यमुना एक्सप्रेस वे अथॉरिटी से एनओसी नहीं मिल पर रही है, जबकि कासगंज में कुछ स्थानों पर भूमि विवाद है. जीरो पॉवरटी को लेकर उप निदेशक पंचायत अमरजीत सिंह ने बताया कि मण्डल में 57650 के सापेक्ष 8860 परिवारों का सत्यापन किया जाना है. अपर निदेशक पशुपालन डा0 प्रमोद कुमार ने गोवंश व गोशालाओं की जानकारी दी.

पीएम सूर्य योजना की प्रगति खराब

पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना की खराब प्रगति पर विद्युत एवं नेडा विभाग को आमजन में योजना के प्रति जागरूकता लाने के लिए शिविर लगाने के निर्देश दिए. पीएम आवास योजना में अलीगढ़ में 1273, हाथरस में 1200, एटा में 952 एवं कासगंज में 650 लोगों की सूची पोर्टल पर अपलोड की गई है. जल जीवन मिशन में कासगंज सी, हाथरस ई जबकि अलीगढ़ व एटा डी श्रेणी में होने पर मण्डलायुक्त ने कड़ी नाराजगी प्रकट करते हुए कहा कि कार्यदायी संस्थाओं से आपसदारी बंद करने के निर्देश दिए. सभी जिलों के सीडीओ को प्रत्येक सप्ताह समीक्षा करने के निर्देश दिए. मंडल में शिकायतों के 05 प्रकरण डिफॉल्टर की श्रेणी में पाए गए. कुपोषण से बच्चों को बचाने के लिए निर्देशित किया. पुलों व नई सड़कों का भुगतान लंबित होने मंडलायुक्त ने नाराजगी जाहिर की.

 

 

अलीगढ़ न्यूज़ डेस्क

Share this story