Samachar Nama
×

Aligarh  प्रेमी-प्रेमिका को निजी अस्पताल में कराया भर्ती

Darbhanga रेफरल अस्पताल को मिला अल्ट्रासाउंड

उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क  रोरावर थाना क्षेत्र में जहरीला पदार्थ खाने वाले प्रेमी युगल को परिजन मेडिकल कालेज से छुट्टी कराकर ले गए. दोनों को रामघाट रोड स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां प्रेमिका की हालत में सुधार और प्रेमी की हालत गंभीर बनी हुई है. अभी तक किसी भी पक्ष से कोई तहरीर नहीं दी गई है.

मूल रूप से इगलास के गांव विदिरिका निवासी एक युवक घंटरचौक इलाके के कोल्ड स्टोर पर पिछले पांच वर्ष से मजदूरी करता है. वहीं पड़ोस के गांव की एक महिला भी मजदूरी करने आती है. महिला की जवान हम उम्र बेटी का भी मां के पास आना जाना था. इसी बीच युवक के उस युवती से प्रेम संबंध हो गए. छह माह पहले परिजनों ने युवती की खैर इलाके के एक गांव में शादी कर दी थी.  दोपहर युवती अपनी ससुराल से खेरेश्वर चौराहे पर पहुंची. जहां उसने युवक को फोन कर मिलने बुला लिया था. इसके बाद दोनों पैदल टहलते हुए रोरावर क्षेत्र में फ्रैट कॉरीडोर के ट्रैक के सहारे पहुंच गए. जहां दोनों ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया था. परिजनों ने दोनों को मेडिकल कालेज में भर्ती कराया था.  परिजन मेडिकल से प्रेमी युगल की छुट्टी कराकर ले गए. रामघाट रोड स्थित निजी अस्पताल में दोनों को भर्ती करा दिया. थाना प्रभारी ने बताया कि प्रेमी युगल का इलाज चल रहा है. अभी किसी भी पक्ष से कोई तहरीर नहीं दी गई है.

 

एयरपोर्ट के नजदीक से रोडवेज का संचालन कराने की कवायद

 

प्रशासन से शहरी क्षेत्र से बाहर बस स्टैंड बनाए जाने के लिए जमीन की मांग की गई है. इसी क्रम में पनैठी में अलीगढ़ एयरपोर्ट के नजदीक जमीन देखी जा रही है.

सत्येन्द्र कुमार वर्मा, आरएम,रोडवेज.

एयरपोर्ट के नजदीक शहर को एक नया बस अड्डा देने की कवायद शुरू हो चुकी है. परिवहन विभाग के प्रस्ताव पर प्रशासन ने जमीन चिन्हित की है. करीब चार एकड़ जमीन पर बस अड्डा बनाया जाना है.

परिवहन विभाग के आला अधिकारियों की बीते दिनों स्थानीय अधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग हुई थी. जिसमें गांधी पार्क बस अड्डे से बसों का संचालन बंद होने और इसके अनुपयोगी पड़े होने का भी मुद्दा उठा. बताया गया कि शहर के पुराने हिस्से में बने गांधी पार्क की जमीन का मूल्य करोड़ों रुपये हैं. इसके साथ ही शहरी क्षेत्र से बाहर बस स्टैंड बनाए जाने के लिए जमीन देखने के निर्देश भी स्थानीय अधिकारियों को दिए गए. इसके बाद सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक कार्यालय की ओर से एसडीएम कोल को पत्र लिखा गया. प्रशासन द्वारा चार एकड़ का एक गाटा अलीगढ़ एयरपोर्ट के नजदीक चिन्हित किया है. हालांकि इस पर अंतिम फैसला नहीं है. अब विभाग आंकलन करेगा कि यहां तक यात्रियों का आवागमन सुगमता से होगा या नहीं.

अलीगढ़ न्यूज़ डेस्क

Share this story