Kekri में जिला बचाओ आंदोलन के 33वें दिन धरना स्थल पर पहुंचे विधायक शत्रुघ्न गौतम

केकड़ी जिला बचाओ अभियान के तहत सोमवार को न्यायालय परिसर में वकीलों का धरना 33वें दिन भी जारी रहा। सोमवार को प्रदर्शन के दौरान केकड़ी विधायक शत्रुघ्न गौतम भी प्रदर्शन स्थल पर पहुंचे और वकीलों से बातचीत की। इस अवसर पर बार अध्यक्ष मनोज आहूजा के नेतृत्व में वरिष्ठ अधिवक्ता मोहम्मद हुसैन, चेतन धाबाई, मगनलाल लोढ़ा, बिशन सिंह राजावत, सलीम गौरी आदि ने केकड़ी विधायक शत्रुघ्न गौतम का स्वागत किया तथा धरना स्थल पर आने के लिए उनका आभार जताया।
इस अवसर पर विधायक गौतम ने उपस्थित सभी वकीलों से जिले की समस्याओं पर चर्चा की तथा कहा कि वे एक प्रतिनिधिमंडल बनाकर समय निर्धारित करें। जिले की मांगों को लेकर वह स्वयं वकीलों के प्रतिनिधिमंडल के साथ मुख्यमंत्री से मिलेंगे और केकड़ी को जिले का दर्जा बहाल करने की मांग करेंगे। इसके अलावा वे क्षेत्र के विकास के लिए मुख्यमंत्री से विशेष बजट की भी मांग करेंगे। उन्होंने कहा कि अब यदि राजस्थान में एक भी नया जिला बनेगा तो उसमें सबसे पहला नाम केकड़ी का होगा।