Samachar Nama
×

Agra  गिरोह से मुठभेड़, एक बदमाश घायल

Meerut  मुठभेड़ सागर वाटिका में डकैती डालने वाले तीन बदमाश दबोचे

उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क  देर रात थाना फतेहाबाद पुलिस की कॉपर तार चुराने वाले अंतरराज्यीय गैंग से मुठभेड़ हो गई. एक बदमाश के पैर में गोली लग गई. उसको दबोच लिया गया. जबकि पांच बदमाश भाग गए. पुलिस ने वाहन लोडर ,तमंचा, और दो क्विंटल तांबे का तार बरामद किया है.

एसीपी फतेहाबाद अमरदीप ने बताया कि  की रात्रि सवा बारह बजे प्रभारी निरीक्षक फतेहाबाद को मुखबिर ने सूचना दी कि शालूबाई से वरना को जाने वाली सड़क पर डकैती तथा ट्रांसफार्मर से कॉपर तार चोरी करने वाला गैंग घूम रहा है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घेरांबदी की. लोडर पर सवार बदमाश भागने लगे. जंगल में पहुंचकर पुलिस पर फायरिंग की. जवाबी फायरिंग में एक बदमाश के पैर में गोली लगी. पांच बदमाश भाग निकले. पकड़े गये बदमाश से तमंचा, वाहन लोडर और उसमें रखा दो क्विटंल तांबे का कटा हुआ तार बरामद किया गया. बदमाश ने अपना नाम अनिल कुमार राठौर पुत्र कंचन सिंह राठौर निवासी ग्वालियर बताया.

ताजगंज क्षेत्र में डाली थी डकैती : पकड़े गए बदमाश ने पुलिस को बताया कि छह दिसंबर की रात बिचौला और इरादतनगर से ट्रांसफार्मर के तार की चोरी की थी. थाना शमसाबाद से बीएसएनएल की केबिल चोरी की थी. तीनों चोरियों से संबंधित माल बरामद हुआ है. पकड़े गए बदमाश अनिल ने बताया कि उसने पिछले वर्ष अक्तूबर माह में साथियों के साथ ताजगंज थाना क्षेत्र में एक घर में डकैती की थी. पुलिस द्वारा डकैती में मुकदमा दर्ज किया गया था लेकिन उसका नाम नहीं आया था.

कई थानों में मुकदमे

अनिल ने बताया कि गिरोह का सरगना सतीश उर्फ टिकिया है जो कि ग्वालियर का रहने वाला है. भागे हुए बदमाशों के नाम गौरव पुत्र जयराम निवासी राजीव नगर गोबर चौकी ताजगंज ,पंकज कुशवाहा पुत्र राजवीर कुशवाह,सुरेश पुत्र स्वर्गीय बंगाली राम ,तरुन पुत्र पप्पू निवासी बाग खिन्नी महल ताजगंज, ,पूरन पुत्र श्री भगवान निवासी करीमनगर गोबर चौकी थाना ताजगंज हैं. प्रभारी निरीक्षक फतेहाबाद डीपी तिवारी ने बताया कि गैंग के खिलाफ भिंड और आगरा के विभिन्न थानों में मुकदमे दर्ज हैं.

 

 

आगरा न्यूज़ डेस्क

Share this story