Samachar Nama
×

Cait ने ई कॉमर्स के खिलाफ जताया अपना विरोध प्रदर्शन

Cait ने ई कॉमर्स के खिलाफ जताया अपना विरोध प्रदर्शन
बिजनेस न्यूज डेस्क !!! देश के ई कॉमर्स व्यापार में पिछले दिनों की कुछ घटनाओं जिसमें अवैध तरीके से गांजा की बिक्री व प्रतिबंधित केमिकल सहित अन्य सामान की बिक्री के खिलाफ कॉन्फेडरेशन ऑफ आल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने आज दिल्ली के चाँदनी चौक इलाके में अपना विरोध प्रदर्शन किया। कैट द्वारा अमेजन को चेतावनी दी गई है कि वो अपने व्यापारिक मॉडल को कानून एवं नियमों के अनुरूप करे। यदि इस मामले में तुरंत कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई तो देश के व्यापारी भारत व्यापार बंद करेंगे। कैट के मुताबिक गांजा बेचने का शौक अमेजन का पुराना है क्योंकि अमरीकी सरकार से अमेजन ने गांजा बेचने को अधिकृत करने की मांग की हुई है।

इसके अलावा कैट ने मांग की है कि, अमेजन और अन्य ई कॉमर्स कंपनियों के बिजनेस मॉडल की एक समयबद्ध सीमा में जाँच की जाए, वहीं तेजी से गांजा बिक्री मामले में अमेजन के अधिकारियों को तुरंत गिरफ्तार भी किया जाए। साथ ही पुलवामा हमले में केमिकल की बिक्री सुलभ करने पर अमेजन के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा दर्ज किया जाना चाहिए।

कैट के राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीन खंडेलवाल ने बताया, बेहद आश्चर्य की बात है की 2019 में अमेजन के पोर्टल के जरिये पुलवामा आतंकी हमले में इस्तेमाल किये गए बमों का केमिकल जिसमें प्रतिबंधित केमिकल भी शामिल है, उसकी बिक्री भी अमेजन के ई कॉमर्स पोर्टल के जरिये हुई थी।

कैट ने एक बयान जारी कर कहा कि, क्योंकि यह मामला अंतरराज्यीय है, इस वजह से केंद्र सरकार की एजेंसियों को इस मामले की जाँच सौंपी जाए और दोषी अधिकारियों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई हो और तब तक अमेजन के ई कॉमर्स पोर्टल के संचालन को भारत में निलंबित किया जाए।

--आईएएनएस

एमएसके/आरजेएस

Share this story