Samachar Nama
×

होंडा ने नए ‘एलिवेट’ नाम को भारत में कराया ट्रेडमार्क, बहुत ही लांच हो सकती है खास रिपोर्ट 

हौंडा

जापानी कार निर्माता कंपनी होंडा कार्स इंडिया ने नई-जनरेशन होंडा सिटी के बाद से भारतीय बाजार में कोई नया उत्पाद पेश नहीं किया है। लेकिन अब ताजा जानकारी के अनुसार होंडा मोटर कंपनी ने भारतीय बाजार के लिए एक नए नाम 'एलिवेट' को ट्रेडमार्क कराया है और कंपनी इस नई कार पर जल्द ही काम शुरू कर सकती है। माना जा रहा है कि होंडा एलिवेट नाम को अपनी नई 7-सीटर एसयूवी के लिए इस्तेमाल कर सकती है। गौरतलब है कि होंडा ने अपनी एक 7-सीटर एसयूवी को इंडोनेशिया में होंडा एन7एक्स के नाम से पेश किया था। 

हौंडा

 आपको बता दें कि होंडा की इस नई एसयूवी की कुछ पेटेंट तस्वीरें पहले ही सामने आ चुकी हैं, जिससे पता चलता है कि यह 7-सीटर एसयूवी बिल्कुल होंडा एल7एक्स कॉन्सेप्ट की तरह ही होगी। माना जा रहा है कि होंडा अपनी इस नई एसयूवी के प्रोडक्शन वैरिएंट का खुलासा अगस्त 2021 में कर सकती है। वहीं संभावनाएं यह भी जताई जा रही हैं 

हौंडा

कुछ समय पहले सामने आई इसकी पेटेंट तस्वीरों से इस बात की जानकारी मिली थी कि होंडा एलिवेट या होंडा एन7एक्स के प्रोडक्शन वर्जन में कंपनी का लेन वॉच सिस्टम इस्तेमाल किया जाएगा, जो कि कंपनी की नई-जनरेशन होंडा सिटी सेडान में भी इस्तेमाल किया जाता है। इंडोनेशियाई बाजार में होंडा एलिवेट की बात करें तो वहां पर यह कार टोयोटा अवान्जा, डाईहात्सु जेनिया, मित्सुबिशी एक्सपेंडर जैसी कारों से मुकाबला करेगी। 

हौंडा

होंडा एन7एक्स आधारित होंडा एलिवेट 7-सीटर एसयूवी के इंजन की बात करें तो इस एसयूवी में 1.5-लीटर नैचुरली-एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन इस्तेमाल किया जाएगा, जोकि होंडा सिटी सेडान में देखने को मिलता है। यह इंजन 121 बीएचपी की पावर और 145 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करता है। इस इंजन के साथ 5-स्पीड मैन्युअल और सीवीटी गियरबॉक्स का इस्तेमाल किया जाता है। भारतीय बाजार में होंडा एलिवेट के मुकाबले की बात करें तो यहां पर इस कार की टक्कर हुंडई अल्काजार, टाटा सफारी और एमजी हेक्टर प्लस जैसी कारों ने होने वाली है। 
 

Share this story