आखिर क्या होता है Hybrid और Full Electric गाड़ी में अंतर,जाने दोनों में किसमें कितना दम

ऑटो न्यूज़ डेस्क,ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री काफी तेजी से बदल रही है। वहीं, ऑटोमेकर भी तेजी से अपनी गाड़ियों में नई तकनीक का इस्तेमाल करते जा रहे हैं। वहीं, हाल के समय में पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों की वजह से लोग इलेक्ट्रिक और हाइब्रिड कारों की तरफ ज्यादा रुख कर रहे हैं। जिसे देखते हुए हम यहां पर आपको Hybrid और Full Electric कार के बीच अंतर के बारे में बता रहे हैं। इसके साथ ही बता रहे हैं कि हाइब्रिड और इलेक्ट्रिक में से कौन-सी कार आपको लिए बेहतर रहने वाली है।
Hybrid Car
हाइब्रिड गाड़ियां दो अलग-अलग तकनीक का इस्तेमाल करती है, इनमें पेट्रोल या डीजल इंजन और इलेक्ट्रिक मोटर देखने के लिए मिलते हैं। यह दोनों इंजन मिलकर कार को चलाने के लिए कंबाईन पावर का इस्तेमाल करती है। वहीं, इन्हें दो कैटेगरी में बांटा गया है, जो माइल्ड हाइब्रिड और स्ट्रांग हाइब्रिड है। आइए जानते हैं कि यह क्या होते हैं?
1. माइल्ड हाइब्रिड कार
यह पेट्रोल/डीजल गाड़ियों की तरह ही होती है, लेकिन बस इसमें एक छोटा इलेक्ट्रिक मोटर का इस्तेमाल किया जाता है, जो कार की माइलेज को बढ़ाने में मददगार होती है। वहीं, माइल्ड हाइब्रिड गाड़ियां पूरी तरह से इलेक्ट्रिक मोड में काम नहीं करती है।
2. स्ट्रांग हाइब्रिड कार
इसे आप फुल हाइब्रिड कार कह सकते हैं, यह गाड़ियां पूरी तरह से इलेक्ट्रिक मोड पर चल सकती है। इस तकनीक से साथ आने वाली कार कम स्पीड पर सिर्फ बैटरी का इस्तेमाल करती है और जब इन्हें हाई स्पीड पर चलाया जाता है, जो यह ICE इंजन का इस्तेमाल करती है। यह अपने आप ही पेट्रोल से इलेक्ट्रिक मोटर इंजन पर स्विच कर सकती हैं।
Full Electric Car
इलेक्ट्रिक कार पूरी तरह से बैटरी पर निर्भर करती है, इसमें किसी तरह के ICE इंजन का इस्तेमाल नहीं किया जाता है। इनमें लगी हुई बैटरी को आप चार्जिंग स्टेशन या फिर घर पर चार्ज कर सकते हैं। इन कारों की बैटरी एक बार फुल चार्ज होने के बाद 200 से 500 किमी तक की ड्राइविंग रेंज दे सकती है। अमेरिका, यूरोप और चीन जैसे देशों में ऐसी गाड़ियों का विस्तार काफी तेजी से बढ़ रहा है। वहीं, भारत में भी इलेक्ट्रिक कारों का चलन काफी तेजी से बढ़ रहा है।
कौन-सी कार बेहतर?
इलेक्ट्रिक गाड़ियां ज्यादा ईको-फ्रेंडली होती है, क्योंकि इससे बहुत की कम मात्रा में चीजों का उत्सर्जन होता है।
हाइब्रिड गाड़ियां पेट्रोल/डीजल पर भी चलती है, लेकिन इनमें ईवी मोड का फीचर होने की वजह से माइलेज बाकी के मुकाबले ज्यादा मिलता है।
इलेक्ट्रिक कारों को चार्ज करने के लिए चार्जिंग स्टेशन की जरूरत पड़ती है, जो हाल के समय में भारत में हर जगह पर उपलब्ध नहीं है। वहीं, हाइब्रिड गाड़ियां इस मामले में ज्यादा सुविधाजनक होती है।