Samachar Nama
×

सुहागिन महिलाएं क्यों लगाती हैं सिंदूर और क्या है इसे लगाने का सही तरीका

why married women apply sindoor and rules

ज्योतिष न्यूज़ डेस्क: सनातन धर्म में कई सारे रीति रिवाज और परंपराएं है जिसका पालन लोग अपनी इच्छा अनुसार और लाभ प्राप्ति के लिए करते है इसी में एक है रीति है जिसमें शादीशुदा महिलाएं अपनी मांग में सिंदूर सजाती है कहते हैं कुंवारी कन्याओं का जब विवाह होता है। 

why married women apply sindoor

तो उस दौरान वर वधु की मांग में लाल रंग का सिंदूर भरता है और इसके बाद महिला रोजाना नियम से अपने मांग में सिंदूर सजाती है। हिंदू धर्म में कुल सोलह तरह के श्रृंगार होते है जिसमे सिंदूर को विशेष बताया गया है ये विवाहित होने का प्रतीक भी माना जाता है लेकिन इसे लगाने का तरीका क्या है और इससे लाभ क्या मिलता है इसके बारे में बहुत कम ही लोग जानते होंगे तो आज हम इसी पर चर्चा कर रहे है तो आइए जानते है। 

why married women apply sindoor

धार्मिक मान्यता है कि अगर सुहागिन महिलाएं रोज सिंदूर लगाती है तो पति की आयु लंबी हो जाती है सौभाग्य में भी वृद्धि होती है। लेकिन ऐसी बहुत सी महिलाएं है तो सिंदूर गलत तरीके से लगाती है। ऐसे में अगर महिलाएं रोजाना सिंदूर लगाती है तो उन्हें इस बात का ध्यान रखना है कि सिंदूर की रेखा हमेशा लंबी होनी चाहिए न की छोटी क्योंकि ये पति को दीर्घायु प्रदान करता है वही सिंदूर लगाते वक्त इस बात का भी ध्यान रखना चाहिए ही सिंदूर हमेशा नाक के बीच से मांग निकलकर ही भरना चाहिए इसे सही तरीका और शुभ भी माना गया है। 

why married women apply sindoor
 
शादीशुदा महिलाओं को हमेशा अपना ही खरीदा हुआ सिंदूर मांग में भरना चाहिए कभी किसी और से मांगकर या फिर दूसरों द्वारा खरीदा हुआ सिंदूर नहीं लगाना चाहिए इसे अशुभ माना जाता है। वही नहाने के तुंरत बाद सिंदूर नहीं लगाना चाहिए बल्कि बालों के सूख जाने या फिर स्नान के कुछ देर बाद ही सिंदूर लगाना चाहिए। वही सिंदूर लगाने के बाद इसे कभी भी बालों से छुपाना नहीं चाहिए अगर कोई ऐसा करता है तो इससे पति पत्नी के रिश्तों में दरार पैदा होती है। 

why married women apply sindoor

Share this story