Samachar Nama
×

घर की सीढ़ियों के लिए कौन सी दिशा है उपयुक्त, एक क्लिक में जानें 
 

www.samacharnama.com

ज्योतिष न्यूज़ डेस्क: वास्तुशास्त्र हर किसी के जीवन में अहम भूमिका अदा करता है इसमें व्यक्ति के जीवन से जुड़ी हर एक चीज़ को लेकर नियम बताए गए हैं जिनका पालन लाभकारी होता है लेकिन अनदेखी समस्याओं को पैदा करती है

vastu tips for stairs

वास्तु अनुसार घर में गलत दिशा में अगर सीढ़ियां बनी हो तो कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है साथ ही धन हानि भी उठानी पड़ती है और परिवार की तरक्की में भी बाधा पैदा होती है, ऐसे में आज हम आपको अपने इस लेख द्वारा सीढ़ियों की सही दिशा बता रहे हैं जहां पर सीढ़ियां बनवाने से तरक्की में तेजी आती है और धन लाभ भी होता है तो आइए जानते हैं। 

vastu tips for stairs

इस दिशा में बनवाएं सीढ़ियां—
वास्तु और ज्योतिष अनुसार घर में सीढ़ियां बनाने के लिए कभी भी उत्तर, पूर्व, आग्नेय या ईशान कोण का चुनाव नहीं करना चाहिए। अगर आप पूर्व दिशा में सीढ़ियां बनवाते हैं तो इससे परिवार को ह्रदय रोग का खतरा बना रहेगा। साथ ही तरक्की के मौके सभी हाथ से फिसल जाएंगे और परिवार को आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।

vastu tips for stairs

वास्तु अनुसार इन दिशाओं को सीढ़ियों के लिए उचित नहीं माना जाता है। वास्तु अनुसार दक्षिण दिशा को यमराज की दिशा माना गया है ऐसे में इस दिशा में बाथरूम और रसोई नहीं बनवाना चाहिए इनके लिए यह दिशा अशुभ है लेकिन सीढ़ियों के लिए यह दिशा शुभ मानी जाती है कहा जाता है कि दक्षिण दिशा में सीढ़ियां बनवाने से परिवार की तरक्की होती है और धन लाभ के साथ मान सम्मान भी बढ़ता है। 


vastu tips for stairs

Share this story