Samachar Nama
×

रोजाना की ये गलतियां पूरे परिवार का कर देंगी विनाश, पाई-पाई के हो जाएंगे मोहताज

www.samacharnama.com

ज्योतिष न्यूज़ डेस्क: वास्तुशास्त्र हर किसी के जीवन में अहम भूमिका अदा करता है इसमें व्यक्ति के जीवन से जुड़ी हर एक चीज़ को लेकर नियम बताए गए हैं जिनका पालन करना लाभकारी है लेकिन अनदेखी समस्याओं को पैदा करती है वास्तु अनुसार कुछ ऐसी गलतियां है जिन्हें भूलकर भी नहीं करना चाहिए वरना व्यक्ति आर्थिक संकट से घिर जाता है तो आज हम आपको उन्हीं के बारे में बता रहे हैं तो आइए जानते हैं। 

vastu tips these mistakes can make you a beggar

भूलकर भी न करें ये गलतियां—
वास्तु अनुसार ऐसे कई लोग है जे रात में जूठे बर्तन रख देते हैं और सुबह इन्हें साफ करते हैं। ऐसा करने से बचना चाहिए क्योंकि इससे घर में नकारात्मकता फैलती है और माता लक्ष्मी घर में वास नहीं करती हैं जिसके कारण व्यक्ति को कंगाली उठानी पड़ती है। ऐसे में भूलकर भी रात में जूठे बर्तनों को नहीं छोड़ना चाहिए उन्हें साफ जरूर कर दें।

vastu tips these mistakes can make you a beggar

गरुड़ पुराण के अनुसार जो लोग अपने घर की समय समय पर साफ सफाई नहीं करते हैं जिनके घर में चीजें इधर उधर पड़ी रहती हैं ऐसे लोग जल्द ही गरीब हो जाते हैं क्योंकि इनके घर में माता लक्ष्मी अधिक समय तक निवास नहीं करती है साथ ही इन घरों में रोग बीमारियां पनपती है और फिजूल खर्ची बढ़ जाती है साथ ही नकारात्मकता फैलने के कारण गृहक्लेश भी बढ़ता है।

vastu tips these mistakes can make you a beggar

ऐसे में घर की साफ सफाई का ध्यान जरूर रखें। गरुड़ पुराण की मानें तो जो लोग धर में कबाड़ एकत्रित करके रखते हैं ऐसे घरों में क्लेश होना आम बात है और इससे नकारात्मकता भी फैलती है। इन घरों में माता लक्ष्मी निवास नहीं करती है और इन लोगों को आर्थिक संकट झेलना पड़ता है। 

vastu tips these mistakes can make you a beggar

Share this story